Ajay Devgn: अजय देवगन ने शुरुआती दिनों से ही अपनी एक्टिंग से खास फैन फॉलोइंग बनाई. लेकिन उन्हीं दिनों से उनके रोमांस के किस्से भी मीडिया मे आते रहे. अनेक हीरोइनों से उनका नाम जुड़ा. इन्हीं में रवीना टंडन भी शामिल हैं. दोनों ने करीब आधा दर्जन फिल्मों में साथ काम किया, मगर चार में ही वह जोड़ी के रूप में नजर आए.
Trending Photos
Ajay Devgn Film: 1990 के दशक की चर्चित जोड़ियों में अजय देवगन और रवीना टंडन का नाम आता है. दोनों ने दिव्यशक्ति, गैर और दिलवाले जैसी फिल्में की. यह भी खबरें आईं कि दोनों में प्यार है. उनके रोमांस ने उस दौर में बहुत सुर्खियां बटोरी मगर यह ऐसे मोड़ पर खत्म हुआ, जिसे कोई भी अच्छा नहीं कहता. कहा जाता है कि रवीना टंडन (Raveena Tandon) अजय देवगन के प्यार में दीवानी थीं लेकिन उसी दौरान अजय देवगन का करिश्मा कपूर के साथ अफेयर शुरू हो गया. यह बात रवीना के लिए मुश्किल का सबब बन गई. इमोशनल (Emotional) रवीना के बारे में यह भी बातें आई कि उन्होंने अपनी जान देने की तक कोशिश की.
लिखे लव लैटर
पुरानी मीडिया (Media) की खबरों को खंगालें तो पता चलता है कि अजय देवगन और रवीना टंडन का अफेयर फिल्म दिलवाले (Film Dilwale) से शुरू हुआ था. इस रोमांस को लेकर रवीना बहुत गंभीर थीं और उन्होंने लोगों से इस बारे में बात करना शुरू कर दिया. यह बात अजय देवगन को अच्छी नहीं लगी. जब मीडिया में उनसे रवीना के साथ रोमांस के सवाल होने लगे तो वह बुरी तरह भड़क गए. अजय देवगन ने साफ कहा कि रवीना के साथ उनका कोई रिश्ता नहीं है. दूसरी तरफ रवीना ने एक इंटरव्यू (Interview) में दावा किया था कि अजय ने उनके लिए कई लव लेटर (Love Letter) लिखे. अजय देवगन ने इस बात को गलत बताते हुए रवीना के सुसाइड (Sucide) की कोशिशों को ड्रामा बता दिया था.
किसका पब्लिसिटी स्टंट
अजय ने लगातार कहा कि यह सारी बातें रवीना का पब्लिसिटी स्टंट (Publicity Stant) है. उन्होंने कभी रवीना को न लव लैटर लिखे और न आगे रह कर फोन किया. इसके बावजूद रवीना मीडिया में कहती रहीं कि वह अजय के साथ लांग ड्राइव (Long Drive) पर जाती हैं. दोनों साथ वक्त गुजारते हैं. रवीना ने यहां तक कहा कि वह अजय की बहनों की अच्छी दोस्त हैं. इसके बाद अजय की नाराजगी बुरी तरह बढ़ गई और उन्होंने कहा कि रवीना की सारी कहानियां झूठी हैं. अजय ने कहा कि रवीना का अपने दिमाग का इलाज करना चाहिए. दिलवाले (1994) के खत्म होते-होते यह झगड़ा इतना बढ़ गया कि उस वक्त दोनों की शूट हो रही एक अन्य फिल्म, गैर (Film Gair) कई साल के लिए लटक गई. जैस-तैसे वह फिल्म पूरी हो कर पांच साल बाद रिलीज हुई. मगर फ्लॉप रही. रवीना ने इसमें अपने सारे दृश्यों की डबिंग (Dubbing) भी नहीं की. जिन्हें डबिंग आर्टिस्ट से पूरा कराया गया.
हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे