Maharashtra Election: मुंबई के शिवाजी पार्क में गरजे मोदी, MVA की गाड़ी पंक्चर करने को किए ताबड़तोड़ वार
Advertisement
trendingNow12514890

Maharashtra Election: मुंबई के शिवाजी पार्क में गरजे मोदी, MVA की गाड़ी पंक्चर करने को किए ताबड़तोड़ वार

Maharashtra Election PM Modi Shiva Ji Park Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी आखिरी चुनावी रैली में महाराष्ट्र के विकास को भाजपा और महायुती की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया.

Maharashtra Election: मुंबई के शिवाजी पार्क में गरजे मोदी, MVA की गाड़ी पंक्चर करने को किए ताबड़तोड़ वार

Maharashtra Election PM Modi Shiva Ji Park Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के शिवाजी पार्क में अपनी आखिरी चुनावी रैली में महाराष्ट्र के विकास को भाजपा और महायुती की सबसे बड़ी प्राथमिकता बताया. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में विकास की नई रफ्तार भाजपा-शिवसेना महायुति के कारण ही संभव हुई है. मोदी ने इस दौरान जनता का आभार जताते हुए कहा कि महाराष्ट्र का आशीर्वाद महायुती के साथ है और राज्य की प्रगति के लिए ये गठबंधन जरूरी है.

महाविकास अघाड़ी पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने महाविकास अघाड़ी पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अघाड़ी की सोच तुष्टिकरण की गुलाम हो चुकी है. उन्होंने आरोप लगाया कि अघाड़ी के नेता राम मंदिर का विरोध करते हैं, भगवा आतंकवाद का शब्द गढ़ते हैं, और वीर सावरकर का अपमान करते हैं. उन्होंने कहा कि अघाड़ी का एजेंडा महाराष्ट्र के गौरव को चोट पहुंचाने का है.

भाजपा-महायुती की उपलब्धियों का बखान

मोदी ने कहा कि भाजपा और महायुति का मंत्र और नीति देश को अपने दल से ऊपर रखना है. उन्होंने आरोप लगाया कि अघाड़ी के लोग भारत की हर उपलब्धि पर सवाल उठाते हैं, जबकि भाजपा और महायुती देश की उपलब्धियों को गर्व से स्वीकार करते हैं. मोदी ने मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा देने का श्रेय महायुती को दिया और कहा कि अघाड़ी ने दशकों तक इस पर ध्यान नहीं दिया.

मुंबई के विकास पर दिया जोर

मोदी ने मुंबई के विकास पर जोर देते हुए कहा कि उनकी सरकार मुंबई की कनेक्टिविटी और सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए निरंतर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि मुंबई में सपनों को पूरा करने का माद्दा महायुती के पास है और कांग्रेस सरकार की पिछली नीतियों ने मुंबई को लगातार पीछे रखा था.

कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर भ्रष्टाचार और विकास में अड़ंगा डालने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मुंबई का मिजाज ईमानदारी और मेहनत का है, लेकिन कांग्रेस का मिजाज देश को पीछे धकेलने का है. कांग्रेस और अघाड़ी पर जाति के नाम पर लोगों को लड़वाने का आरोप लगाते हुए मोदी ने जनता को इनसे सावधान रहने की अपील की.

बाला साहब ठाकरे का अपमान करने का आरोप

प्रधानमंत्री ने शिवसेना पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अघाड़ी में एक ऐसा दल है जिसने बाला साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है. उन्होंने चुनौती दी कि कांग्रेस से बाला साहब की प्रशंसा करवा कर दिखाएं, जो अब तक नहीं हो सका. मोदी ने कहा कि ये गठबंधन बाला साहब की विचारधारा के विरुद्ध है.

मुंबई की सुरक्षा का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री ने मुंबई की सुरक्षा के मुद्दे पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि मुंबई ने लंबे समय तक आतंकवाद का दर्द झेला है, लेकिन अब लोगों के मन में सुरक्षा का भाव है. उन्होंने जनता को याद दिलाया कि कांग्रेस सरकार के समय आतंकी घटनाएं आम थीं, पर अब आतंक के खिलाफ मजबूत कदम उठाए जा रहे हैं.

महिलाओं के सशक्तिकरण पर दिया जोर

मोदी ने मुंबई की महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महायुती सरकार की योजनाओं की सराहना की. उन्होंने कहा कि माझी लाड़की बहन योजना और पीएम आवास योजना के तहत अधिकतर घर महिला सदस्यों के नाम किए गए हैं, जिससे महिलाओं को सामाजिक और आर्थिक मजबूती मिली है.

Trending news