Ajit Pawar Net Worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने हलफनामे में कुल 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी है. बारामती सीट से चुनाव लड़ रहे पवार ने बताया कि उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है.
Trending Photos
Ajit Pawar Net Worth: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने अपने हलफनामे में कुल 45.37 करोड़ रुपये की संपत्ति की जानकारी दी है. बारामती सीट से चुनाव लड़ रहे पवार ने बताया कि उनके पास 8.22 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 37.15 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. उन्होंने ये जानकारी अपने नामांकन के साथ निर्वाचन आयोग को सौंपे हलफनामे में दी है.
अजित पवार के पास कौन सी कार है?
राकांपा के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार ने चल संपत्ति के रूप में दो कारें (टोयोटा कैमरी और होंडा सीआरवी), एक ट्रैक्टर, चांदी के गहने, सावधि जमा, शेयर, बॉण्ड, और अन्य वस्तुएं सूचीबद्ध की हैं. पवार इस बार अपने गृह क्षेत्र से आठवीं बार चुनावी मैदान में हैं और उन्होंने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
कितनी अमीर हैं अजित पवार की पत्नी
उनकी पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार के पास 14.57 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है और 58.39 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति है. इस प्रकार, पवार दंपत्ति की कुल संपत्ति का एक बड़ा हिस्सा अचल संपत्तियों के रूप में है.
अजित पवार का मुख्य मुकाबला उनके भतीजे युगेंद्र पवार से
इस चुनाव में अजित पवार का मुख्य मुकाबला उनके भतीजे युगेंद्र पवार से है. युगेंद्र, जिन्हें शरद पवार की पार्टी राकांपा (शरद गुट) ने अपना उम्मीदवार बनाया है, बारामती से अपनी चुनावी राजनीति की शुरुआत कर रहे हैं. युगेंद्र पवार ने अपने हलफनामे में 39.79 करोड़ रुपये की चल संपत्ति और 10.79 करोड़ रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है.
दोनों ही पवार नेता बारामती से परिवारिक सीट के लिए चुनाव लड़ रहे
युगेंद्र की अचल संपत्ति में मुंबई में एक 2,000 वर्ग फुट का फ्लैट और पुणे जिले के मुलशी और बारामती में कुछ भूखंड शामिल हैं. दोनों ही पवार नेता बारामती से परिवारिक सीट के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, जिस पर सियासी माहौल गर्म है.
मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को
महाराष्ट्र की 288 सदस्यीय विधानसभा के लिए मतदान 20 नवंबर को और मतगणना 23 नवंबर को होगी.
(एजेंसी इनपुट के साथ)