18 साल की लोकसेवा को चुनाव हारने से लगा विराम... मोदी 3.0 में मंत्रीपद न मिलने से नाखुश राजीव चंद्रशेखर का राजनीति से संन्यास का ऐलान
Advertisement
trendingNow12286181

18 साल की लोकसेवा को चुनाव हारने से लगा विराम... मोदी 3.0 में मंत्रीपद न मिलने से नाखुश राजीव चंद्रशेखर का राजनीति से संन्यास का ऐलान

Rajeev Chandrashekhar Retirement From Politics: मोदी 3.0 में मंत्रीपद न मिलने से नाखुश राजीव चंद्रशेखर ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान. तंज के साथ कहा, '18 साल की लोकसेवा को चुनाव हारने से लगा विराम. ऐसा नहीं चाहते थे फिर भी यह परिणति हुई.'

18 साल की लोकसेवा को चुनाव हारने से लगा विराम... मोदी 3.0 में मंत्रीपद न मिलने से नाखुश राजीव चंद्रशेखर का राजनीति से संन्यास का ऐलान

Rajeev Chandrashekhar: मोदी 3.0 में मंत्रीपद न मिलने से नाखुश राजीव चंद्रशेखर ने किया राजनीति से संन्यास का ऐलान. तंज के साथ कहा, '18 साल की लोकसेवा को चुनाव हारने से लगा विराम। ऐसा नहीं चाहते थे फिर भी यह परिणति हुई.' लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे के बाद रविवार को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मंत्रिमंडल के सदस्यों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली. केरल के तिरुअनंतपुरम लोकसभा सीट से हार गए राजीव चंद्रशेखर के इस बार मंत्री नहीं बनाया गया है.

राजीव चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया पोस्ट में किया संन्यास का ऐलान

माइक्रोब्लॉगिंग साइट एक्स पर पोस्ट में राजीव चंद्रशेखर ने लिखा, "आज एक सांसद के रूप में मेरे 18 साल लंबे कार्यकाल और माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी के अधीन मंत्रिपरिषद में राज्य मंत्री के रूप में मेरे 3 साल के कार्यकाल का अंत है. 

एक ट्वीट - मेरी टीम में एक नए युवा प्रशिक्षु द्वारा ट्वीट किया गया - सांसद के रूप में इन 18 वर्षों की सार्वजनिक सेवा के दौरान उनकी प्रेरणा और समर्थन के लिए सभी को धन्यवाद, ने मेरे भविष्य के राजनीतिक कार्यों के बारे में लोगों के एक वर्ग के बीच कुछ भ्रम पैदा कर दिया है. इस पर किसी और जटिलता से बचने के लिए, ट्वीट को हटा दिया गया है.

भाजपा के एक कार्यकर्ता के रूप में भारत और तिरुवंतपुरम को आगे ले जाने के लिए मेरा काम और प्रतिबद्धता पहले की तरह ही निरंतर बनी हुई है. उत्तर देने/संदेश/कॉल करने वाले सभी को धन्यवाद. -राजीव चन्द्रशेखर''

ये भी पढ़ें - Ram Mohan Naidu: मोदी कैबिनेट में सबसे कम उम्र के मंत्री बनकर तोड़ेंगे अपने पिता का रिकॉर्ड, जानिए कौन हैं राम मोहन नायडू

तिरुवनंतपुरम में तीन बार के कांग्रेस सांसद शशि थरूर से मामूली अंतर हारे चंद्रशेखर

लोकसभा में लगातार 15 साल से तिरुवनंतपुरम का प्रतिनिधित्व करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने इस सीट पर लगातार चौथी बार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर को 16,077 वोटों के अंतर से हरा दिया था. इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पन्नियन रवींद्रन तीसरे स्थान पर खिसक गए थे.

मतगणना के दौरान एक समय पर राजीव चंद्रशेखर ने शशि थरूर पर 20 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली थी. लेकिन आखिरी राउंड खत्म होने पर थरूर को 358155, चंद्रशेखर को 342078 और पन्नियन 247648 वोट मिले. इसके बाद राजीव चंद्रशेखर ने तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट पर हार स्वीकार करते हुए कहा कि यह निराशाजनक है कि मैं आज जीत नहीं सका, लेकिन केरल में भाजपा का विकास पूरी तरह से अपेक्षित है और यह जारी रहेगा.'

ये भी पढ़ें -  महाराष्ट्र में गलत हुए चुनावी गणित पर पिक्चर अभी बाकी है... अमित शाह के अगले प्लान को लेकर देवेंद्र फडणवीस का चौंकाने वाला दावा

Trending news