गरीब परिवार की महिला को 1 लाख सलाना, चुनाव से पहले कांग्रेस ने की 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा; जानें 5 बड़ी घोषणाएं
Advertisement

गरीब परिवार की महिला को 1 लाख सलाना, चुनाव से पहले कांग्रेस ने की 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा; जानें 5 बड़ी घोषणाएं

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस ने 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा की है, जिसके तहत पार्टी देश में महिलाओं के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है.

गरीब परिवार की महिला को 1 लाख सलाना, चुनाव से पहले कांग्रेस ने की 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा; जानें 5 बड़ी घोषणाएं

Congress Nari Nyay Guarantee: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी ने महिलाओं के लिए बड़ा ऐलान किया है. कांग्रेस ने 'नारी न्याय गारंटी' की घोषणा की है, जिसके तहत पार्टी देश में महिलाओं के लिए नया एजेंडा तय करने जा रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया कि 'नारी न्याय गारंटी' के जरिए कांग्रेस 5 घोषणाएं कर रही है.

महिलाओं के लिए कांग्रेस की 5 गारंटी

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, 'नारी न्याय गारंटी योजना के तहत पहली घोषणा महालक्ष्मी गारंटी है. इसके तहत हर गरीब परिवार की एक-एक महिला को सालाना 1 लाख रुपये की मदद दी जाएगी. दूसरी घोषणा 'आधी आबादी पूरा हक' है. इसके तहत केंद्र सरकार के स्तर पर होने वाली नई भर्तियों में आधे से ज्यादा पर महिलाओं का अधिकार होगा.'

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बताया, 'तीसरी घोषणा 'शक्ति का सम्मान' है. इसके तहत आंगनवाड़ी, आशा और मध्याह्न भोजन कार्यकर्ताओं की मासिक आय में केंद्र सरकार का योगदान दोगुना किया जाएगा. चौथी घोषणा 'अधिकार मैत्री' है. इसके तहत महिलाओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए हर पंचायत में एक पैरालीगल नियुक्त किया जाएगा. उनके अधिकार और उनकी मदद करें. पांचवीं घोषणा 'सावित्रीबाई फुले छात्रावास' है. भारत सरकार जिला मुख्यालयों पर कामकाजी महिलाओं के लिए कम से कम एक छात्रावास का निर्माण करेगी. पूरे देश में इन छात्रावासों की संख्या दोगुनी की जाएगी.'

कांग्रेस अब तक जारी कर चुकी है 82 उम्मीदवारों की लिस्ट

कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए अब तक 82 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपने 43 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इससे पहले कांग्रेस ने शुक्रवार को 39 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी. कांग्रेस की पहली लिस्ट में पार्टी पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का नाम भी शामिल था। राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जहां का वह वर्तमान में सांसद हैं. वहीं, दूसरी लिस्ट में राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ के नाम शामिल हैं. वैभव गहलोत को राजस्थान के जालोर लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया गया है. वैभव पिछले लोकसभा चुनाव में जोधपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार थे, हालांकि उन्हें केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार गजेंद्र सिंह शेखावत से हार का सामना करना पड़ा था. नकुल नाथ को मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है। वह 2019 में इसी सीट से पहली बार निर्वाचित हुए थे.

Trending news