Khunti Lok Sabha Election 2024: भाजपा के गढ़ में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस, खूंटी में मुंडा को हराना टेढ़ी खीर
Advertisement

Khunti Lok Sabha Election 2024: भाजपा के गढ़ में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस, खूंटी में मुंडा को हराना टेढ़ी खीर

Khunti Lok Sabha Election 2024: खूंटी संसदीय क्षेत्र में खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभाएं शामिल हैं. ये सभी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.

Khunti Lok Sabha Election 2024: भाजपा के गढ़ में सेंध लगा पाएगी कांग्रेस, खूंटी में मुंडा को हराना टेढ़ी खीर

Khunti Lok Sabha Election 2024 News: खूंटी संसदीय क्षेत्र में खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, कोलेबिरा और सिमडेगा विधानसभाएं शामिल हैं. ये सभी अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं. चुनाव आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार झारखंड में लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा. खूंटी में 13 मई को मतदान होगा.

भाजपा का दबदबा

शुरुआत में खूंटी सीट पर कांग्रेस का दबदबा था. जयपाल सिंह ने यहां से कांग्रेस के टिकट पर लगातार तीन चुनाव (1952, 1957 और 1962) जीते थे. 1971 में इस सीट पर झारखंड पार्टी के निरल एनाम होरो ने जीत हासिल की थी. 1977 में इस सीट पर झारखंड पार्टी का खाता खुला और करिया मुंडा पहली बार चुनाव जीते. 1980 में झारखंड पार्टी के निरल एनाम होरो ने वापसी की. 1984 में कांग्रेस के साइमन जीते. इसके बाद करिया मुंडा ने बीजेपी के टिकट पर लगातार पांच बार (1989, 1991, 1996, 1998 और 1999) जीत हासिल की. 

2019 में अर्जुन मुंडा जीते

इसके बाद 2004 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की सुशीला केरकेट्टा ने जीत हासिल की. 2009 और 2014 में करिया मुंडा ने फिर से बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की. 2019 के जनादेश में अर्जुन मुंडा ने कांग्रेस उम्मीदवार कालीचरण मुंडा पर महज 1400 वोटों से जीत हासिल की.

खूंटी में मतदाताओं की संख्या

2014 चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल मतादाता की संख्या 10 लाख 11 हजार थी. जिनमें 565,000 पुरुष और 546,000 महिला मतदाता शामिल थे. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में 60% से अधिक मतदाता आदिवासी हैं.

झारखंड में चुनाव की तारीखें

-झारखंड की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान
-18, 26, 29 अप्रैल और 7 मई को जारी होगी अधिसूचना
-25 अप्रैल, 3, 6 और 14 मई को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख
-13, 20, 25 मई और 1 जून को होंगे मतदान

खूंटी में कब होगा मतदान?

खूंटी की जनता 18वीं लोकसभा के लिए 13 मई को मतदान करेगी. लोकसभा चुनाव के चौथे, पांचवें, छठे और सातवें चरण में झारखंड में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को मतदान होगा.

Trending news