Karauli Dholpur Lok Sabha Election 2024: बीजेपी या कांग्रेस? करौली-धौलपुर में किसके सिर पर सजेगा ताज
Advertisement

Karauli Dholpur Lok Sabha Election 2024: बीजेपी या कांग्रेस? करौली-धौलपुर में किसके सिर पर सजेगा ताज

Karauli Dholpur Lok Sabha Election 2024 News: करौली-धौलपुर लोकसभा सीट साल 2008 में अस्तित्व में आई थी. इसके बाद इस सीट पर एक बार कांग्रेस और दो बार बीजेपी ने कब्जा किया है.

Karauli Dholpur Lok Sabha Election 2024: बीजेपी या कांग्रेस? करौली-धौलपुर में किसके सिर पर सजेगा ताज

Karauli Dholpur Lok Sabha Polls 2024: करौली-धौलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों में से एक है. यह निर्वाचन क्षेत्र साल 2008 में संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया था. इसके बाद साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के खिलाड़ी लाल बैरवा ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी के मनोज राजोरिया ने इस सीट पर कब्जा किया और 2019 में भी उन्होंने जीत दर्ज की. करौली-धौलपुर सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. आइए लोकसभा चुनाव के मद्देनजर करौली-धौलपुर का चुनावी समीकरण जानते हैं.

करौली-धौलपुर लोकसभा में कितनी विधानसभा सीट हैं?

बता दें कि करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के दायरे में 8 विधानसभा सीटें आती हैं. इसमें करौली, टोडाभीम, धौलपुर, बसेड़ी, बाड़ी, राजाखेड़ा, सपोटरा और हिंडौन शामिल हैं. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट की 8 विधानसभा सीटों में से सिर्फ 2 सीटों करौल और सपोटरा में बीजेपी का कब्जा है, जबकि, 5 सीटों टोडाभीम, धौलपुर, बसेड़ी, राजाखेड़ा और हिंडौन में कांग्रेस और बाड़ी में बीएसपी का कब्जा है. 54.9 प्रतिशत मतदान हुआ था और 53.1 प्रतिशत वोट बीजेपी को, जबकि 43.3 प्रतिशत वोट कांग्रेस को मिले थे.

बीजेपी Vs कांग्रेस उम्मीदवार

गौरतलब है कि राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अभी तक करौली-धौलपुर लोकसभा सीट के लिए अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. पिछले चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार मनोज राजोरिया ने कांग्रेस के संजय कुमार को करीब 1 लाख वोटों से हराया था. मनोज राजोरिया को 5,26,443 वोट मिले थे. वहीं, संजय कुमार ने 4,28,761 वोट हासिल किया था.

करौली-धौलपुर सीट की डेमोग्राफी

करौली-धौलपुर लोकसभा सीट की डेमोग्राफी की बात करें तो यहां 13.6 प्रतिशत मीणा मतदाता हैं. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर मुस्लिम 6.9 प्रतिशत, शर्मा 6.2 प्रतिशत, गुर्जर 5.9 प्रतिशत, चरण 5.5 प्रतिशत, सिंह 5 प्रतिशत और जाटव 4.8 प्रतिशत हैं. करौली-धौलपुर लोकसभा सीट पर 18 लाख से ज्यादा वोटर हैं. इसमें 8,34,302 पुरुष वोटर हैं, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 9,76,258 और थर्ड जेंडर के मतदाता 14 हैं.

2019 के चुनाव में कितनी हुई थी वोटिंग?

पिछले लोकसभा चुनाव में करौली-धौलपुर में कुल वोटरों की संख्या 9,98,044 थी, जिनमें से कुल पुरुष मतदाता 5,54,132 और महिला मतदाता 4,40,287 थीं. 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 55.12 प्रतिशत मतदान हुआ था. बीजेपी के मनोज राजोरिया ने 5,26,443 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी

Trending news