Chirag Paswan: चाचा पारस ने गलती सुधारी तो क्या हाथ मिलाएंगे? चिराग पासवान ने बताया कौन लेगा फैसला
Advertisement

Chirag Paswan: चाचा पारस ने गलती सुधारी तो क्या हाथ मिलाएंगे? चिराग पासवान ने बताया कौन लेगा फैसला

Bihar Politics: बिहार में चाचा-भतीजे का टकराव थम गया है लेकिन सुलह नहीं हुई. लोकसभा चुनाव 2024 में हाजीपुर से चिराग पासवान और पशुपति पारस दोनों चुनाव लड़ने की तैयारी में है. कुछ घंटे पहले खबर आई थी कि पशुपति पारस को उम्मीद है कि उन्हें एनडीए से ऑफर आएगा. इस बीच, चिराग पासवान ने सुलह को लेकर चाचा पर निशाना साधा है. 

Chirag Paswan: चाचा पारस ने गलती सुधारी तो क्या हाथ मिलाएंगे? चिराग पासवान ने बताया कौन लेगा फैसला

Chirag Paswan Latest News: चिराग पासवान ने अपने चाचा पशुपति कुमार पारस के साथ सुलह की संभावनाओं पर महत्वपूर्ण बात कही है. उन्होंने अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की बनाई पार्टी में टूट के लिए चाचा को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया है. ऐसे में चाचा और चचेरे भाई प्रिंस राज के साथ हाथ मिलाने की संभावना को खारिज करते हुए चिराग ने कहा कि कई लोगों ने मेरे राजनीतिक अवसान की पटकथा लिखी थी. भाजपा नेता कहते रहे हैं कि वे चाहेंगे कि लोजपा का दोनों गुट एक साथ आ जाए. 

पिता के निधन पर चाचा ही सबसे बड़े थे

जब चिराग पासवान से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह उन्हें (पारस को) तय करना है. मेरे पिता के निधन के बाद परिवार का सबसे बड़ा सदस्य होने के नाते, सभी को साथ लेकर चलना उनकी जिम्मेदारी थी.’ यह पूछे जाने पर कि अगर पारस ने अपनी गलती सुधारी तो क्या वह सुलह का मौका देने पर विचार करेंगे तो पासवान ने जवाब दिया, ‘यह केवल मुझ पर निर्भर नहीं करता है. इसमें कई अन्य लोग भी शामिल हैं, जैसे मेरी मां, मेरी बहनें... इसके अलावा, जब भी मीडिया ने इस बारे में उनसे सवाल पूछे तो मैंने हमेशा उन्हें सुलह से इनकार करते हुए ही देखा है.’

उन्होंने कहा, ‘मुझ पर भरोसा जताने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राज्य के सभी एनडीए सहयोगियों का आभारी हूं. मेरी पार्टी यह सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी कि NDA 400 से अधिक सीटें जीते और बिहार में सभी 40 सीटों पर अपना कब्जा जमाए.’

हाजीपुर में फंसा पेंच

एनडीए में सीट बंटवारे के तहत चिराग पासवान की पार्टी को पांच सीटें मिली हैं. सीट बंटवारे के असंतुष्ट पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देते हुए घोषणा की है कि वह हाजीपुर से फिर से चुनाव लड़ेंगे. रामविलास पासवान ने हाजीपुर सीट का कई बार प्रतिनिधित्व किया था और इस बार यहां से चिराग पासवान के चुनाव लड़ने की चर्चा है.

सुलह होने की अटकलें

चिराग पासवान ने मीडिया के एक वर्ग में उन अटकलों को भी सिरे से खारिज कर दिया कि उनके पिता के दिवंगत छोटे भाई राम चंद्र पासवान के बेटे प्रिंस राज के साथ उनकी अप्रत्यक्ष रूप से सुलह हो गई है और उनकी बहन को लोजपा (रामविलास) द्वारा समस्तीपुर से मैदान में उतारे जाने की चर्चा है. उन्होंने कहा, ‘हमने समस्तीपुर और अन्य सभी सीटों के लिए अपना उम्मीदवार तय कर लिया है. एक-दो दिन में इसे सार्वजनिक कर दिया जाएगा. मुझे नहीं पता कि ऐसी अफवाहें कहां से उड़ी हैं, लेकिन मैं इन्हें सिरे से खारिज करता हूं.’

LIVE: लोकसभा चुनाव की हर अपडेट यहां पढ़िए

प्रिंस राज के होली की शुभकामनाएं देने के लिए भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े से मुलाकात किए जाने से अटकलें तेज हो गईं कि वह भाजपा में शामिल होने की योजना बना रहे हैं. खगड़िया और वैशाली के मौजूदा सांसद महबूब अली कैसर और वीणा देवी के बारे में भी पूछे जाने पर चिराग ने कहा, ‘हमारे संसदीय बोर्ड ने उन पर निर्णय को अंतिम रूप दे दिया है. एक-दो दिन में इसकी सूचना दे दी जाएगी.’

चुनाव से पहले कांग्रेस की गारंटी पढ़ लीजिए

चिराग से मुलाकात करने पहुंचे महबूब अली कैसर और वीणा देवी ने कहा, ‘अगर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमें टिकट देते हैं तो हम चुनाव लड़ेंगे.’ जमई के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘यह अनौपचारिक रूप से सभी को पता है और मैं रिकॉर्ड पर कह सकता हूं कि अरुण भारती हमारे उम्मीदवार होंगे.’ जमुई में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान होना है.

वरुण गांधी पीलीभीत के चुनावी मैदान से बाहर?

Trending news