जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान, पिछले 7 इलेक्शन का रिकॉर्ड टूटा
Advertisement
trendingNow12435053

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान, पिछले 7 इलेक्शन का रिकॉर्ड टूटा

Jammu Kashmir Chunav: जम्मू कश्मीर चुनाव में पहले चरण के तहत बुधवार 18 सितंबर 2024 को कुल 24 सीटों पर वोटिंग हुई. कुल 59 प्रतिशत मतदान हुआ है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान, पिछले 7 इलेक्शन का रिकॉर्ड टूटा
LIVE Blog

J&K Assembly Elections Phase 1: जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के तहत, बुधवार 18 सितंबर 2024 को कुल 24 सीटों पर वोटिंग हुई है. इनमें जम्मू के तीन जिलों की 8 विधानसभा सीटें और कश्‍मीर के चार जिलों की 16 सीटें शामिल हैं. इन 24 सीटों पर 23 लाख से ज्यादा मतदाता 90 निर्दलीयों सहित 219 उम्मीदवारों की किस्मत इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में बंद हो गई है.

18 September 2024
21:00 PM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 59 प्रतिशत मतदान, पिछले 7 इलेक्शन का रिकॉर्ड टूटा

- जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है. इसमें करीब 59 प्रतिशत मतदान हुआ जो पिछले सात चुनावों में सर्वाधिक मतदान है. किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा 77.23% और पुलवामा में सबसे कम 46.03% वोटिंग हुई. दूसरे नंबर पर डोडा 69.33%, तीसरे नंबर पर रामबन 67.71% रहा.

- पहले चरण में सात जिलों के 24 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. छह बजे मतदान समाप्त हो जाने के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोले ने संवाददाताओं से कहा कि बिना किसी अप्रिय घटना के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो गया. उन्होंने कहा कि कुछ मतदान केंद्रों से हाथापाई या कहासुनी की कुछ छोटी-मोटी घटनाओं की खबरें हैं लेकिन ‘ऐसी कोई गंभीर घटना’ नहीं हुई जिसके कारण पुनर्मतदान कराना पड़ जाए. 

- जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी के पोलेने कहा कि 59 प्रतिशत मतदान पिछले सात चुनावों (चार लोकसभा चुनावों और तीन विधानसभा चुनावों) में सबसे अधिक है.’’ अधिकारी ने सुरक्षा परिदृश्य में सुधार, राजनीतिक दलों एवं प्रत्याशियों की सक्रिय सहभागिता, विभाग द्वारा प्रचार समेत विभिन्न कारकों को मत प्रतिशत में इस वृद्धि का श्रेय दिया. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ जिले में सबसे अधिक 77 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि पुलवामा जिले में सबसे कम 46 प्रतिशत मतदान हुआ. पोले ने उम्मीद जतायी कि 25 सितंबर और एक अक्टूबर के बाकी दो चरणों में भी उच्च मतदान होगा.

16:45 PM

जम्मू-कश्मीर: 3 बजे तक 50.65% मतदान दर्ज

Anantnag- 46.67%  
Doda- 61.90% 
Kishtwar- 70.03%  
Kulgam- 50.57%  
Pulwama- 36.90%  
Ramban- 60.04%  
Shopian- 46.84%

16:22 PM

3 बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान, सबसे ज्यादा वोटिंग वाला जिला किश्तवाड़

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी है. दोपहर 3 बजे तक 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा 70.03 फीसदी वोटिंग किश्तवाड़ में हुई है. जबकि सबसे कम पुलवामा में 36.90% वोट डाले गए हैं. वोटिंग शाम 6 बजे तक होगी. अभी अभी कई जगहों पर लंबी लंबी लाइनें लगी हुई हैं. 

14:43 PM

अब तक किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं: जम्मू-कश्मीर के सीईओ

जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) पीके पोले ने बुधवार को कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से जारी है और कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. पोले ने उम्मीद जताई की मतदान 60 प्रतिशत से अधिक रहेगा. पोले ने कहा, 'व्यापक पैमाने पर मतदान जारी है. जिस तरह से मतदान हो रहा है, उससे पता चलता है कि मतदान प्रतिशत काफी अधिक रहेगा. हमें 60 प्रतिशत से अधिक मतदान होने की उम्मीद है. अब तक मतदान शांतिपूर्ण है.'

14:36 PM

जम्मू-कश्मीर चुनाव Live: दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार दोपहर एक बजे तक 41.17 प्रतिशत मतदान हुआ. निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के अनुसार, कश्मीर घाटी में 16 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत पहलगाम में 47.68 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके बाद डीएच पोरा में 43.66 प्रतिशत, डूरू में 41.30 प्रतिशत और कोकरनाग (सुरक्षित) में 41 प्रतिशत मतदान हुआ. आयोग ने बताया कि सबसे कम 26.75 प्रतिशत मतदान त्राल में दर्ज किया गया. जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में जम्मू क्षेत्र की इंदरवाल सीट पर सबसे अधिक 60.01 प्रतिशत मतदान हुआ. (भाषा)

14:31 PM

Jammu Kashmir Election 2024 Live: भारी वोटिंग के मायने क्या?

भाजपा के जम्मू-कश्मीर प्रभारी और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, '...यह प्रधानमंत्री मोदी की विकास व विश्वास के विजन की जीत है... जहां उन्होंने विकास किया है वहां उन्होंने जम्मू-कश्मीर की जनता का विश्वास जीता है... भारी पोलिंग यह बताती है कि प्रधानमंत्री मोदी की जो सबका साथ, सबका विकास की सोच थी वो पूरी हुई है. आज जनता भारत के लोकतंत्र पर विश्वास कर रही है...'

13:51 PM

Jammu Kashmir Election Live: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में दोपहर 1 बजे तक 41.17% मतदान हुआ. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार, अनुमान‍ित वोट प्रतिशत इस प्रकार है:

अनंतनाग-37.90%

डोडा-50.81%

किश्तवाड़-56.86%

कुलगाम-39.91%

पुलवामा-29.84%

रामबन-49.68%

शोपियां-38.72%

fallback

13:27 PM

कांग्रेस ने निर्दलीय चुनाव लड़ने पर श्रीनगर जिला इकाई के अध्यक्ष को निकाला

कांग्रेस की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के साथ गठबंधन की भावना के खिलाफ जाने और विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने के लिए एक जिला इकाई के अध्यक्ष और कुछ अन्य नेताओं को बुधवार को पार्टी से निष्कासित कर दिया. जम्मू-कश्मीर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ने कहा, 'गठबंधन की एकता का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.' उन्होंने कहा कि पार्टी ने श्रीनगर जिला अध्यक्ष इम्तियाज अहमद खान और दो अन्य को पार्टी क प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है.

13:26 PM

J&K Election Live: 'धारा 370 हटने के बाद हो रहा विकास'

रामबन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार राकेश ठाकुर ने कहा, 'मैंने मतदान किया है... धारा 370 हटने के बाद जम्मू-कश्मीर में सिर्फ विकास के काम हो रहे हैं और चुनाव में उन्हीं विकास के कार्यों को लेकर हम लोगों के बीच में गए... जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी...'

12:45 PM

जम्मू-कश्मीर चुनाव LIVE: उमर ने NC-कांग्रेस गठबंधन की जीत की उम्मीद जताई

नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर के मतदाता 'अपने वोट बंटने नहीं देंगे'. साथ ही उन्होंने आगाह किया कि घाटी में कई निर्दलीय उम्मीदवार इसी इरादे से चुनाव लड़ रहे हैं कि वोट बंटे. अब्दुल्ला ने PTI से कहा, 'लोगों को यह बात (बड़ी संख्या में निर्दलीय उम्मीदवारों के चुनाव लड़ने की) ध्यान रखनी होगी, क्योंकि अधिकतर उम्मीदवार कश्मीर में हैं. ऐसा लगता है कि यह वोट और लोगों को बांटने का प्रयास है.' नेकां नेता ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोग चुनाव पूर्व गठबंधन नेकां-कांग्रेस के पक्ष में मतदान करेंगे. उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि मतदान नेकां-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवारों के पक्ष में होगा, लेकिन फैसला मतदाताओं को करना है. इस गठबंधन में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) का एक सदस्य भी शामिल है. हमने जम्मू-कश्मीर के लिए अगले पांच वर्ष का अपना एजेंडा मतदाताओं तक ले जाने की कोशिश की है, देखते हैं क्या होता है.'

12:18 PM

Jammu Kashmir Election 2024 Live: कश्‍मीरी वोटर्स से प्रियंका गांधी वाड्रा की अपील

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के मेरे भाइयों और बहनों, पिछले दस सालों में आपसे सिर्फ छीना गया है. राज्य का दर्जा छीना, मतदान और सरकार चुनने का अधिकार छीना, जम्मू-कश्मीर की पहचान और स्वाभिमान छीना. आज इसे बदलने का समय है. आपका एक-एक वोट जम्मू-कश्मीर और आपके अधिकारों को मजबूत करेगा. ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट के अधिकार का इस्तेमाल करें और INDIA को भारी बहुमत से जिताएं.'

12:15 PM

Jammu Kashmir Election Live: चुनाव आयोग के अनुसार, सुबह 11 बजे तक जम्मू-कश्मीर में 26.72% मतदान हुआ.

अनंतनाग-25.55%

डोडा- 32.30%

किश्तवाड़-32.69%

कुलगाम-25.95%

पुलवामा-20.37%

रामबन-31.25%

शोपियां-25.96%

fallback

11:18 AM

जम्मू-कश्मीर चुनाव LIVE: वोटिंग सेंटर्स के पास कड़ी सुरक्षा

पुलवामा की एसएसपी, पीडी नित्या ने कहा, 'पुलवामा जिले में मतदान जारी है और जिले में दो विधानसभा क्षेत्र हैं। 245 मतदान केंद्र हैं... हमें अच्छे मतदान की उम्मीद है. उचित सुरक्षा व्यवस्था की गई है...'

10:35 AM

Jammu Kashmir Election Live: उमर अब्दुल्ला की पब्लिक से अपील

नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष  उमर अब्दुल्ला ने कहा, 'हम चाहते हैं कि लोग चुनाव में हिस्सा लें... हर इलाके में नेशनल कॉन्फ्रेंस को भारी संख्या में वोट पड़ रहे हैं और हम कामयाबी की उम्मीद लगाए बैठे हैं... इस चुनाव में बहुत मुद्दे हैं... लोग घरों से निकलें और सोच-समझकर अपने वोट का इस्तेमाल करें...'

10:17 AM

J&K Election 2024 LIVE: वोटर्स के बीच दिख रहा जोश

डोडा विधानसभा सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार खालिद नजीब ने कहा, 'माहौल अच्छा है... मतदान अच्छे तरीके से हो रहा है... नेशनल कॉन्फ्रेंस कामयाब होगी.. .मैं लोगों से अपील करता हूं कि घरों से निकलें और अपने मत का इस्तेमाल जरूर करें...'

09:38 AM

Jammu Kashmir Election Phase 1 Live: कंट्रोल रूम से रखी जा रही नजर

जम्मू-कश्मीर: जिला प्रशासन कुलगाम ने जिले में चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चुनाव कंट्रोल रूम स्थापित किया है. कुलगाम के डिप्टी कमिश्नर (डीसी) अतहर आमिर कहते हैं, 'हर जगह चुनाव बहुत सुचारू रूप से हो रहे हैं, हमारे 372, 372 मतदान केंद्रों पर मतदान हो रहा है. 100% मतदान केंद्रों पर सुबह 7 बजे मॉक पोल पूरा हो गया. कई मतदान केंद्रों पर लंबी कतारें हैं. हमने वेब कास्टिंग कैमरा स्टेशन भी बनाए हैं और हम जिला स्तर के नियंत्रण कक्ष से उनकी निगरानी करते हैं. हम यहाँ से हर मतदान केंद्र की निगरानी भी करते हैं. हमें बहुत अच्छे मतदान की उम्मीद है. सभी व्यवस्थाएँ पूरी कर ली गई हैं... जम्मू-कश्मीर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर 1300 से ज़्यादा मतदान एजेंट मौजूद हैं...'

09:11 AM

जम्मू-कश्मीर चुनाव LIVE: माहौल कांग्रेस के पक्ष में, बोले गहलोत

जम्मू-कश्मीर चुनाव पर कांग्रेस नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, 'माहौल कांग्रेस के पक्ष में है. प्रधानमंत्री मोदी तीन परिवारों को दोष दे रहे हैं जबकि वहां पर इतिहास बनाने वाले यही लोग हैं. प्रधानमंत्री खुद बौखला कर बोल रहे हैं. ऐसा लगता है कि वे पहले ही अपनी हार स्वीकार कर चुके हैं. अच्छे परिणाम आएंगे. भाजपा को शिकस्त मिलेगी... राजनीति में आजकर भाजपा द्वारा जो कुछ बोला जा रहा है वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.'

08:42 AM

जम्मू-कश्मीर चुनाव LIVE: कश्‍मीरी पंडितों के लिए खास पोलिंग बूथ

कश्मीरी पंडितों के लिए कई जगह विशेष इंतजाम किए गए हैं. एक मतदाता सुभाष ने ANI से कहा, 'मतदान करना हर व्यक्ति का अधिकार है. लोगों को 10 साल बाद अपने प्रतिनिधियों को चुनने का अच्छा अवसर मिला है, जो लोगों और राज्य के विकास में मदद करेंगे... जम्मू में कश्मीरी पंडितों के लिए एक विशेष मतदान केंद्र बनाया गया है क्योंकि बड़ी संख्या में कश्मीरी पंडित यहां रहते हैं...'

08:36 AM

Jammu Kashmir Election Phase 1 Live: '10 साल बाद मिला मौका'

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान जारी है. किश्तवाड़ से जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार ने कहा,  '10 साल बाद जम्मू-कश्मीर के लोगों को अपनी सरकार चुनने का मौका मिला है. लोगों में खुशी है. ये कतारें महंगाई, बेरोजगारी, अफसरशाही, तानाशाही के खिलाफ लोगों का रोष है.'

08:36 AM

Jammu Kashmir Election Phase 1 Live: बीजेपी कैंडिडेट ने की पूजा

किश्तवाड़ सीट से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार ने वोट डालने से पहले पूजा की. परिहार ने कहा, 'किश्तवाड़ की जनता ने मुझे प्यार और आशीर्वाद दिया...वो अपनी बेटी को सेवा का अवसर दें... हम सब भाजपा की सोच सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, के साथ आगे बढ़ेंगे...'

08:00 AM

जम्मू और कश्मीर चुनाव LIVE: मतदाताओं से उम्मीदवार की अपील

इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी द्वारा समर्थित राजपोरा विधानसभा क्षेत्र के एक स्वतंत्र उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट ने कहा, 'मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे बाहर आएं और मतदान करें क्योंकि यह हमारा लोकतांत्रिक अधिकार है और एक अच्छे उम्मीदवार को चुनें. विधानसभा चुनाव 10 साल बाद हो रहे हैं और लोग खुश हैं और मतदान करने के लिए बाहर आ रहे हैं.'

07:49 AM

Jammu and Kashmir Election Phase 1 Live: राजपुरा में निर्दलीय उम्मीदवार ने किया मतदान

इंजीनियर रशीद की अवामी इत्तेहाद पार्टी द्वारा समर्थित राजपोरा विधानसभा क्षेत्र के एक निर्दलीय उम्मीदवार मोहम्मद अल्ताफ भट ने पुलवामा के ज़डूरा में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.

07:45 AM

Jammu Kashmir Elections Phase 1 Live: क्या चाहता है वोटर?

किश्तवाड़, जम्मू-कश्मीर: वोट डालने के बाद एक मतदाता ने कहा, 'आज 10 साल बाद चुनाव हो रहे हैं. हम चाहते हैं कि बेरोजगारी और महंगाई खत्म हो, इसी को ध्यान में रखते हुए हमने वोट दिया है. हम चाहते हैं कि लोग बड़ी संख्या में वोट करें.'

07:41 AM

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव LIVE: पीएम मोदी की वोटर्स से अपील

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण की शुरुआत पर केंद्रशासित प्रदेश के वोटर्स से अपील की. उन्होंने X पर कहा, 'मैं आज मतदान करने वाले सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के उत्सव को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं.''

07:16 AM

Jammu Kashmir Election Phase 1 Live: पोलिंग बूथ पर वोटरों की कतार

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान शुरू हो गया है. ANI ने पुलवामा के एक पोलिंग बूथ से वीडियो जारी किया है जहां वोटरों की लंबी कतार नजर आ रही है.

07:06 AM

Jammu Kashmir Election 2024 LIVE: शुरू हुआ मतदान

जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) के लिए मतदान शुरू हो गया है. अगस्त, 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने के बाद से यह जम्मू-कश्मीर में पहला विधानसभा चुनाव है.

06:54 AM

Jammu Kashmir Election Phase 1 Live: बस शुरू होने वाली है वोटिंग

कुलगाम में एक मतदान केंद्र के बाहर मतदान करने के लिए लोग कतार में लगे हैं, मतदान कुछ ही देर में शुरू होगा. जम्मू-कश्मीर में 24 विधानसभा क्षेत्रों (कश्मीर में 16 और जम्मू में 8) में मतदान हो रहा है. अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद से यह क्षेत्र में पहला विधानसभा चुनाव है.

Trending news