Jharkhand Election 2024 Results: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान का आंकड़ा गुरुवार शाम को निर्वाचन आयोग ने जारी किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के. रवि कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस चुनाव में कुल 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ.
Trending Photos
Jharkhand Election 2024 Results: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मतदान का आंकड़ा गुरुवार शाम को निर्वाचन आयोग ने जारी किया. राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, के. रवि कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस चुनाव में कुल 67.74 प्रतिशत मतदान हुआ. यह मतदान दो चरणों में संपन्न हुआ था, और पोस्टल बैलेट की गिनती के बाद इस आंकड़े में और वृद्धि होने की संभावना है.
महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ा
इस चुनाव का एक विशेष पहलू यह रहा कि महिला मतदाताओं ने पुरुषों को पीछे छोड़ते हुए मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. कुल 1,76,81,007 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया, जिसमें महिलाओं की संख्या पुरुषों से 5,51,797 ज्यादा रही. इस चुनाव में 91 लाख 16 हजार 321 महिलाओं और 85 लाख 64 हजार 524 पुरुषों ने मतदान किया.
महिला मतदाताओं की अधिक भागीदारी
झारखंड राज्य के 81 विधानसभा क्षेत्रों में से 68 क्षेत्रों में महिलाओं ने पुरुषों से ज्यादा मतदान किया. इनमें आदिवासी (अनुसूचित जनजाति) समुदाय के लिए आरक्षित सभी 28 सीटें भी शामिल हैं. हालांकि, देवघर, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, बाघमारा, बड़कागांव, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, ईचागढ़, सरायकेला और रांची में 13 सीटें ऐसी हैं, जहां पुरुषों ने महिलाओं से अधिक मतदान किया.
ग्रामीण इलाकों में ज्यादा मतदान
राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्रों की तुलना में अधिक मतदान हुआ है. निर्वाचन आयोग ने बताया कि मतदान के आंकड़े में यह अंतर देखा गया. यह मतदान ग्रामीण क्षेत्रों के मतदाताओं के लोकतांत्रिक अधिकार के प्रति जागरूकता को दर्शाता है.
मतगणना की तैयारियां पूरी
मतगणना के लिए राज्य भर में 24 जिला मुख्यालयों पर केंद्र स्थापित किए गए हैं. 23 नवंबर की सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू होगी. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी, और उसके बाद 8.30 बजे से ईवीएम की गिनती की जाएगी. पहले राउंड के मतगणना का रिजल्ट सुबह 9.30 बजे तक आने की उम्मीद है.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए गए कदम
मतगणना के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. ईवीएम को दो स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम में रखा गया है. केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल पहले स्तर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं, जबकि राज्य सशस्त्र बल दूसरे स्तर की सुरक्षा का ध्यान रख रहे हैं. मतगणना के दिन त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू होगी, जिसमें राज्य पुलिस तीसरे स्तर की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगी.
आदर्श आचार संहिता की सख्ती
आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से चुनाव प्रक्रिया में उल्लंघन को लेकर सख्ती बरती गई. अब तक 207 करोड़ रुपये की अवैध सामग्री और नकदी जब्त की गई है. इसके साथ ही आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में 100 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं. झारखंड विधानसभा चुनाव में महिला मतदाताओं का बढ़ता हुआ हिस्सा और मतदान प्रतिशत के बढ़ने के संकेत लोकतंत्र के लिए शुभ हैं. मतदान प्रक्रिया में पारदर्शिता और सुरक्षा के कड़े इंतजाम यह सुनिश्चित करते हैं कि चुनाव निष्पक्ष और सुरक्षित रूप से संपन्न हो सके.