GK Quiz Questions: जनरल नॉलेज का कोई सिलेबस नहीं होता, जनरल नॉलेज होती है बस. ये किसी भी फील्ड में हो सकती है कि ये हिस्ट्री हो सकती है.
Trending Photos
GK Quiz in Hindi: जब जनरल नॉलेज की बात आती है तो उसका कोई सिलेबस नहीं होता, जनरल नॉलेज होती है बस. ये किसी भी फील्ड में हो सकती है कि ये हिस्ट्री हो सकती है या कुछ और भी हो सकता है. तो आज हम आपको जनरल नॉलेज से ही जुड़े ऐसे सवाल बता रहे हैं जो कि आपके काम के हो सकते हैं.
दुनिया का पहला विश्वविद्यालय कौन सा है ?
दुनिया का पहला विश्वविद्यालय तक्षशिला विश्वविद्यालय है.
अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला विश्व का पहला देश कौन सा है ?
अन्तरिक्ष में कृत्रिम उपग्रह प्रक्षेपण करने वाला दुनिया का पहला देश रूस है.
चन्द्रमा पर इंसान भेजने वाला दुनिया का पहला देश कौन है ?
चन्द्रमा पर इंसान भेजने वाला दुनिया का पहला देश अमेरिका है.
वायुयान से उड़ान भरने वाला विश्व का प्रथम व्यक्ति ?
वायुयान से उड़ान भरने वाला दुनिया का पहला व्यक्ति राइट बन्धु है.
दुनिया की पहली महिला प्रधान मंत्री कौन थीं?
दुनिया की पहली महिला प्रधान मंत्री एस. भण्डारनायके (लंका) थीं.
दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर कौन सा है ?
दुनिया का सबसे ज्यादा आबादी वाला शहर टोक्यो है.
दुनिया में सबसे लंबी नदी कौन सी है?
दुनिया में सबसे लंबी नदी नील नदी है.
सवाल: पूरी दुनिया में वो कौन सा एकमात्र देश है, जहां पीने के पानी की एक बूंद भी नहीं हैं?
जवाब: सऊदी अरब वो एक मात्र देश है, जहां कोई नदी, तालाब, झील और झरना नहीं है. सऊदी तेल बेचकर बेशुमार कमाई करता है, लेकिन इस कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा वो समुद्र के खारे पानी को पीने लायक बनाने में खर्च करता है. सऊदी डिसालिनेशन टेक्नोलॉजी के जरिए रोजाना समुद्र के 40.36 लाख क्यूबिक मीटर पानी से नमक को अलग कर पीने लायक बनाता है.