UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी का सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होगा किसका पेपर
Advertisement

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी का सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होगा किसका पेपर

UPSC Prelims Exam Date 2023: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी वेबसाइट - upsc.gov.in पर साल 2024 के लिए नया एग्जाम कैलेंडर जारी किया है. आप एग्जाम कैलेंडर का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSC Exam Calendar 2024: यूपीएससी का सरकारी नौकरी के लिए एग्जाम कैलेंडर जारी, जानिए कब होगा किसका पेपर

UPSC Calendar 2024 OUT: संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने अपनी वेबसाइट - upsc.gov.in पर साल 2024 के लिए नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग ने भारतीय सिविल सेवा, भारतीय इंजीनियरिंग सेवा, CISF AC (EXE) LDCE, N.D.A & N.A, CDS, भारतीय वन सेवा, IES/ISS, संयुक्त चिकित्सा सेवाएं, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (ACs), N.D.A. & N.A. परीक्षा (II), CDS 2 और अन्य 2023-24 में निर्धारित सभी प्रमुख परीक्षाओं के लिए प्रीलिम्स / मेन्स सहित डिटेल एग्जाम शेड्यूल अपलोड कर दिया है.

ऐसे सभी उम्मीदवार जो यूपीएससी द्वारा शुरू किए गए इन प्रमुख भर्ती अभियान के लिए चयन प्रक्रिया का हिस्सा हैं, यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट-https://www.upsc.gov.in से यूपीएससी कैलेंडर 2023-24 डाउनलोड कर सकते हैं.

जारी शॉर्ट नोटिस के मुताबिक, आयोग देश भर में रविवार, 26 मई, 2024 को यूपीएससी सीएसई 2024 प्रारंभिक परीक्षा आयोजित करेगा. जरूरी शैक्षिक योग्यता वाले सभी उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 के लिए 02 फरवरी से 5 मार्च 2024 के बीच अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं.

यूपीएससी एनडीए और एनए I और सीडीएस I परीक्षा 2024 21 अप्रैल, 2024 को आयोजित की जाएगी, जबकि यूपीएससी एनडीए और एनए II और सीडीएस II परीक्षा 2024 9 सितंबर, 2024 को आयोजित की जाएगी.

उम्मीदवार नोटिफिकेशन के प्रकाशन की तारीख, आवेदन प्राप्त करने की आखिरी तारीख और परीक्षा शुरू होने की तारीख और अवधि सहित सभी डिटेल देख सकते हैं. आप नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके यूपीएससी कैलेंडर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.

Major Exams Name Exam Schedule
UPSC CSE 2024 Prelims May 26, 2024
UPSC NDA & NA I a April 21, 2024
PSC NDA & NA II and CDS II Exams 2024 September 9, 2024
UPSC Engineering Services (Main) Exam 2024 June 23, 2024
Indian Forest Service Prelims Exam 2024 May 26, 2023
Combined Medical Service July 14, 2023

How to download UPSC Exam Calendar 2024?

  • एग्जाम कैलेंडर डाउनलोड करने के लिए कैंडिडेट्स को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाना होगा. 

  • वहां आपको  UPSC Annual Calendar 2024 का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें. 

  • क्लिक करते ही आपके सामने UPSC Exams 2024 schedule PDF खुल जाएगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. 

  • यूपीएससी का कैलेंडर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://www.upsc.gov.in/sites/default/files/AnnualCalendar-2024-engl-100... है.

Trending news