UPSC Result 2021: सिविल सेवा रिजल्ट में इन कैंडिडेट्स ने बनाई टॉप 20 में जगह, यहां देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11202388

UPSC Result 2021: सिविल सेवा रिजल्ट में इन कैंडिडेट्स ने बनाई टॉप 20 में जगह, यहां देखें लिस्ट

UPSC CSE Final Result 2021: उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर रिजल्ट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं. सिविल सेवा के रिजल्ट में सफल होने वाले टॉप 5 कैंडिडेट्स में 4 लड़कियां शामिल हैं. चलिए टॉप 20 कैंडिडेट्स की लिस्ट देख लेते हैं.

 

यूपीएससी सिविल सेवा रिजल्ट 2021

UPSC CSE 2021 Result Declared: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC CSE 2021) का फाइनल रिजल्ट सोमवार को जारी कर दिया. जो लोग सिविल सेवा परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के जरिए रिजल्ट चेक कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस बार रिजल्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है. सफलता प्राप्त करने वाले टॉप 5 कैंडिडेट्स में 4 लड़कियां हैं. यूपी के बिजनौर की रहने वाली श्रुति शर्मा ने ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल की है. वे दिल्ली यूनिवर्सिटी और जेएनयू की पूर्व छात्रा हैं. सिविल सेवा परिणाम में अंकिता अग्रवाल, गामिनी सिंगला और ऐश्वर्या वर्मा ने क्रमशः ऑल इंडिया रैंक 2, 3 और 4 हासिल करके इतिहास रच दिया. अधिकारियों ने कहा कि यूपीएससी की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में शामिल हुए उम्मीदवारों के अंक परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर उपलब्ध हो जाएंगे. 

UPSC CSE Final Result 2021: टॉप 20 कैंडिडेट्स की लिस्ट

श्रुति शर्मा- AIR 1

अंकिता अग्रवाल- AIR 2

गामिनी सिंगला- AIR 3

ऐश्वर्या वर्मा- AIR 4

उत्कर्ष द्विवेदी- AIR 5

यक्ष चौधरी- AIR 6

सम्यक एस जैन- AIR 7

इशिता राठी- AIR 8

प्रीतम कुमार- AIR 9

हरकीरत सिंह रंधावा- AIR 10

शुभंकर प्रत्यूष पाठक- AIR 11

यशार्थ शेखर- AIR 12

प्रियंवदा अशोक म्हादलकर- AIR 13

अभिनव जे जैन- AIR 14

सी यशवंतकुमार रेड्डी- AIR 15

अंशु प्रिया- AIR 16

महक जैन- AIR 17

रवि कुमार सिहाग- AIR 18

दीक्षा जोशी- AIR 19

अर्पित चौहान- AIR 20

UPSC Result 2021: इतने कैंडिडेट्स को मिली सफलता 

यूपीएससी के मुताबिक कुल 685 उम्मीदवारों ने सिविल सेवा परीक्षा 2021 में सफलता हासिल की है. सिविल सेवा 2021 की प्रारंभिक परीक्षा 10 अक्टूबर 2021 को आयोजित की गई थी. प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट 29 अक्टूबर को जारी किया गया था. मेन्स परीक्षा 7 से 16 जनवरी 2022 तक आयोजित की गई थी. मेन्स परीक्षा का रिजल्ट 17 मार्च 2022 को घोषित किया गया था. इंटरव्यू का सिलसिला 5 अप्रैल से शुरू हुआ और 26 मई को संपन्न हुआ. अब यूपीएससी ने सभी राउंड के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार कर फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है.

यह भी पढ़ेंः UPSC CSE 2021 Result Declared: श्रुति शर्मा बनीं यूपीएससी टॉपर, टॉप 5 में से 4 पोजीशन पर लड़कियों ने मारी बाजी

Trending news