यूपी में जूनियर ड्रग एनालिस्ट के 361 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
Advertisement
trendingNow12126843

यूपी में जूनियर ड्रग एनालिस्ट के 361 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC PET Vacancy 2024: उत्तर प्रदेश में जूनियर ड्रग एनालिस्ट के पदों के लिए वैकेंसी निकली है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होने में वक्त है, लेकिन हम आपको इस वैकेंसी से जुड़ी तमाम जरूरी डिटलेस बता रहे हैं, ताकि आप समय रहते इसकी तैयारी कर लें. 

यूपी में जूनियर ड्रग एनालिस्ट के 361 पदों पर होगी भर्ती, जानिए कब से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया

UPSSSC PET Vacancy 2024: बहुत सारे युवा सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. ऐसे में उन्हें वैकेंसी का भी इंतजार रहता है. इन दिनों उत्तर प्रदेश में विभिन्न विभागों में नौकरियों की भरमार है. ऐसी ही एक वैकेंसी जूनियर ड्रग एनालिस्ट के रिक्त पदों के लिए भी निकली है. दरअसल, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए भर्ती के पांचवें राउंड की घोषणा कर दी है.

इस राउंड में उत्तर प्रदेश में जूनियर ड्रग एनालिस्ट पदों की भर्ती शामिल है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास तैयारी के लिए अच्छा खासा समय है, क्योंकि आवेदन प्रक्रिया शुरुआत अप्रैल 2024 से होगी. कैंडिडेट्स इस भर्ती से जुड़ी किसी भी तरह ही अपडेट यूपीएसएसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsssc.gov.in के जरिए जान सकेंगे.

महत्वपूर्ण तारीखें
यूपीएसएसएससी पीईटी भर्ती 2024 के तहत जूनियर ड्रग एनालिस्ट के पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू होगी.
कैंडिडेट्स इन पदों के लिए 18 मई 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. 

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
यूपीएसएसएससी पीईटी भर्ती 2024 के तहत जूनियर ड्रग एनालिस्ट की नौकरी पाने के लिए जरूरी शैक्षिक योग्यता के तौर पर उम्मीदवारों के पास फार्मेसी (बी.फार्मा) या फार्मासिस्ट फार्मेसी की डिग्री होनी चाहिए. 

आयु सीमा 
जूनियर ड्रग एनालिस्ट पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. हालांकि, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट मिलेगी.

आवेदन शुल्क
जूनियर ड्रग एनालिस्ट के पदों के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 25 रुपये का भुगतान करना होगा. 

ये रहा आवेदन करना का तरीका
आवेदन प्रक्रिया शुरू होते ही रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा.
आवेदन के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाना होगा.
अब होम पेज पर 'लाइव विज्ञापन' सेक्शन तलाशें और उस पर क्लिक करें.
फार्मास्युटिकल पद से संबंधित विज्ञापन देखें और आवेदन लिंक पर क्लिक करें.
अगर आपने पहले नहीं किया है तो वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन करें.
इसके बाद आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं.
जरूरी डिटेल के साथ आवेदन पत्र भरें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म जमा करें. 

Trending news