UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपी में 4016 पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरी, जानिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं
Advertisement
trendingNow12239863

UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपी में 4016 पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरी, जानिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

UPSSSC JE 2024 नोटिफिकेशन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की गई है. कुल 4016 वैकेंसी की घोषणा की गई है.

UPSSSC JE Recruitment 2024: यूपी में 4016 पदों पर निकली हैं सरकारी नौकरी, जानिए आप आवेदन कर सकते हैं या नहीं

Sarkari Naukri in UP: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, आवेदन प्रक्रिया 7 मई से शुरू हो गई है. यूपीएसएसएससी जेई भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 जून है. पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.

इस भर्ती अभियान का टारगेट कुल 4016 जेई वैकेंसी को भरना है. इनमें से 1324 जनरल कैटेगरी के लिए, 776 ओबीसी के लिए, 279 ईडब्ल्यूएस के लिए, 447 एससी के लिए और 31 एसटी के लिए रिजर्व हैं.

UPSSSC JE Notification 2024 Out

यूपीएसएसएससी ने 4016 जूनियर इंजीनियर वैकेंसी को भरने के लिए अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक यूपीएसएसएससी जेई नोटिफिकेशन जारी किया है. नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें जरूरी तारीख, पात्रता मानदंड, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया और बहुत कुछ जैसे सभी जरूरी डिटेल शामिल हैं. संभावित उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट या नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं.

UPSSSC JE 2024 Important Dates

यूपीएसएसएससी जेई परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन लिंक 7 मई को एक्टिव कर दिया गया है. उम्मीदवार अपना एप्लिकेशन फॉर्म आखिरी तारीख यानी 7 जून से पहले जमा कर सकते हैं. हालांकि, आवेदन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 14 जून है.

आयोग ने ऑनलाइन आवेदन लिंक एक्टिव कर दिया है. यह 7 जून तक एक्टिव रहेगा. नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से यूपी जेई ऑनलाइन आवेदन लिंक सर्च कर सकते हैं.

UPSSSC JE Apply Online 2024 Direct Link

UPSSSC JE Recruitment 2024 Eligibility

जूनियर इंजीनियर पद के लिए पात्र होने के लिए, कैंडिडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं क्लास पास होना चाहिए और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित इंजीनियरिंग फील्ड में 3 साल का डिप्लोमा या सर्टिफिकेट होना चाहिए. इसके अलावा, उनकी आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए लेकिन आयु सीमा 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.

TAGS

Trending news