Indian Army Salary & Allowance: देश की सेवा में बॉर्डर पर खड़े जवानों को मिलती है इतनी सैलरी और सुविधाएं
Advertisement

Indian Army Salary & Allowance: देश की सेवा में बॉर्डर पर खड़े जवानों को मिलती है इतनी सैलरी और सुविधाएं

Indian Army Soldier Sipoy Salary: सेना में कुल मिलाकर 17 से अधिक पद होते हैं. इनमें सैलरी के अलग-अलग बैंड्स होते हैं. सिपाही सबसे निचला पद होता है. यही सैनिक सीमा पर आतंकियों, दुश्मन सेना और घुसपैठियों से संघर्ष करते हैं.

Indian Army Salary & Allowance: देश की सेवा में बॉर्डर पर खड़े जवानों को मिलती है इतनी सैलरी और सुविधाएं

Salary in Indian Army: भारतीय सेना के अधिकारियों के लिए वेतन रैंक के आधार पर तय किया जाता है और साथ ही अलग अलग अतिरिक्त भत्तों के साथ आता है. 7वें वेतन आयोग और पे मैट्रिक्स टेबल की शुरुआत के बाद भारतीय सेना के वेतन को समझना अब बहुत आसान हो गया है. भारतीय सेना के अधिकारियों को बहुत ही आकर्षक वेतन मिलता है. 3 से 18 ग्रेड पे लेवल हैं और सैलरी 21,700 रुपये से 2,50,000 रुपये तक है.

चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (लेवल 18) - 2,50,000 रुपये (फिक्स्ड)
VCOAS/सेना कमांडर/लेफ्टिनेंट जनरल (NEGS) (लेवल 17) - 2,25,000 रुपये (फिक्स्ड)
भारतीय सेना लेफ्टिनेंट जनरल सैलरी (लेवल 15) - 1,82,200 रुपये से 2,24,100 रुपये तक
भारतीय सेना मेजर जनरल सैलरी (लेवल 14) - 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये तक
भारतीय सेना ब्रिगेडियर सैलरी (लेवल 13 A) - 1,39,600 रुपये से 2,17,600 रुपये तक
भारतीय सेना के कर्नल सैलरी (लेवल 13) - 1,30,600 रुपये से 2,15,900 रुपये तक
भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल सैलरी (लेवल 12) - 1,21,200 रुपये से 2,12,400 रुपये तक
भारतीय सेना प्रमुख सैलरी (लेवल 11) - 69400 रुपये से 2,07,200 रुपये तक
भारतीय सेना कप्तान सैलरी (लेवल 10 B) - 61,300 रुपये से 1,93,900 रुपये तक
भारतीय सेना लेफ्टिनेंट सैलरी (लेवल 10) - 56,100 रुपये से 1,77,500 रुपये तक
भारतीय सेना सूबेदार प्रमुख सैलरी (लेवल 8) - 34,800 रुपये तक
भारतीय सेना सूबेदार सैलरी (लेवल 7) - 34,800 रुपये तक
भारतीय सेना नायब सूबेदार सैलरी (लेवल 6) - 34,800 रुपये तक
भारतीय सेना के हवलदार सैलरी (लेवल5) - 34,800 रुपये तक
भारतीय सेना नायक सैलरी (लेवल 4) - 20,200 रुपये तक
भारतीय सेना लांस नायक सैलरी (लेवल 3) - 20,200 रुपये तक 
भारतीय सेना के सिपाही सैलरी (लेवल 3) - 20,200 रुपये तक

इसके अलावा आजीवन पेंशन, 60 दिन की सालाना छुट्टी, 20 दिन की कैजुअल छुट्टी, पिछले वेतन के आधार पर अधिकतम 300 दिनों की छुट्टी के बदले भुगतान, दो वर्ष की पढ़ाई के लिए छुट्टीआदि सुविधाएं शामिल हैं. यही नहीं IMA, OTA, CME, MCME और MCTE में कैडेट ट्रेनिंग विंग में निश्चित मासिक वेतन 21 हजार रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा हवाई, रेल यात्रा में छूट. मिलिट्री अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा, कम ब्याज पर लोन, कैंटीन की फैसिलिटी, राशन आदि सुविधाएं मिलती हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news