General Knowledge Quiz: सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले उम्मीदवार नीचे दिए गए जनरल नॉलेज के सवालों के जरिए परीक्षा में पूछे जाने वाले GK सेक्शन की तैयारी कर सकते हैं.
Trending Photos
GK Quiz in Hindi: अगर आप किसी भी कॉम्पिटेटिव एग्जाम व अन्य सरकारी नौकरी की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए कुछ खास जनरल नॉलेज के प्रश्न लेकर आए हैं. जिसकी तैयारी कर आप आसानी से UPSC और SSC जैसे एग्जाम के जनरल नॉलेज वाले सेक्शन को क्लियर कर लेंगे. हमारे यह प्रश्न स्टेटिक जीके (Static GK) से जुड़े होते हैं, जिनको याद करके आप अपना स्टेटिक ज्ञान भी बढ़ा सकते हैं. SSC, UPSC और बैंकिग जैसे एग्जाम को क्लियर करने के लिए आप हमारे Static GK से जुड़े प्रश्नों के जरिए प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
सवाल 1 - मालगुडी डेज के लेखक कौन हैं?
(क) मिर्ज़ा अतहर
(ख) आर के नारायण
(घ) रवि शंकर प्रसाद
(घ) दिलबाग मोरे
जवाब 1 - (ख) आर के नारायण
सवाल 2 - जिम्नास्टिक में कितने खिलाड़ी होते हैं?
(क) 11
(ख) 8
(ग) 2
(घ) 15
जवाब 2 - (ख) 8
सवाल 3 - निम्नलिखित में से किस ग्रह की एक भी सैटेलाइट नहीं होती है? शून्य उपग्रह है?
(क) बुध (Mercury)
(ख) शुक्र (Venus)
(ग) अरुण ग्रह (Uranus)
(घ) धरती (Earth)
जवाब 3 - (क) बुध (Mercury)
सवाल 4 - विश्व का सबसे पुराना और सबसे पहला धर्म कौन सा है?
(क) सनातन
(ख) इसलाम
(ग) कैथोलिक
(घ) सिख धर्म
जवाब 4 - (क) सनातन
सवाल 5 - भारत का एकमात्र सक्रिय ज्वालामुखी कहां स्थित है?
(क) केरल
(ख) दादरा और नगर हवेली
(ग) सिक्किम
(घ) अण्डमान और निकोबार
जवाब 5 - (घ) अण्डमान और निकोबार