Quiz Games: ऐसे तमाम सवाल जिनका जवाब आपको किताबों में नहीं मिलेगा, इनका जवाब देने के लिए आपको अपना दिमाग लगाना होगा. लेकिन एक ऐसे भी सवाल है, जिसका जवाब आप कभी भी हां में नहीं दे सकते.
Trending Photos
General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.
सवाल 1- दुनिया में सबसे मुश्किल सवाल क्या है?
जवाब 1- ब्रह्मांड की उत्पत्ति और बिग बैंग से पहले क्या अस्तित्व में था,
सवाल 2- वह क्या है जिसका नाम लेते ही टूट जाती है?
जवाब 2- इसका जवाब है चुप्पी, चुप्पी नाम लेते ही टूट जाती है.
सवाल 3- ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब हर वक्त बदलता है?
जवाब 3- "अभी समय क्या है?" या फिर "अभी कितने बजे हैं?" इस सवाल का जवाब हर समय अलग ही होगा क्योंकि समय तो सदा ही बदलता रहता है.
सवाल 4- गूगल में कौन सा सवाल सबसे ज्यादा पूछा जाता है?
जवाब 4- गूगल से हर माह 30 लाख से ज्यादा सवाल पूछे जाते हैं. गूगल के मुताबिक, सबसे ज्यादा सर्च किया जाने वाला सवाल है 'मेरा IP एड्रेस क्या है?'
सवाल 5- ऐसा कौन सा जीव है जो मरता नहीं है?
जवाब 5 - जेलीफिश वो एकमात्र ऐसा जीव है, जो कभी नहीं मरती
सवाल 6 - मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन भारत के किस राज्य में होता है ?
जवाब 6- मिर्च का सबसे ज्यादा उत्पादन आंध्र प्रदेश में होता है.
सवाल 7 - एक ऐसा सवाल, जिसका जवाब कोई हां में नहीं दे सकता?
जवाब 7 - क्या आप सो रहे हैं? अगर कोई व्यक्ति सो रहा है तो कभी भी जवाब हां में नहीं दे सकता है.
सवाल 8- ऐसा कौन सा जीव है जो ब्लेड की धार पर भी चल सकता है ?
जवाब 8 - घोंघा बिना घायल हुए ब्लेड की धार पर भी चल सकता है.