Schools closed: इन राज्यों में ही गईं विंटर वेकेशन, आपके यहां कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल?
Advertisement
trendingNow12577512

Schools closed: इन राज्यों में ही गईं विंटर वेकेशन, आपके यहां कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

Schools Closed Winter Vacation: देश के अलग अलग राज्यों में विंटर वेकेशन हो गई हैं या फिर तारीख तय हो गई हैं.

Schools closed: इन राज्यों में ही गईं विंटर वेकेशन, आपके यहां कब से कब तक बंद रहेंगे स्कूल?

Schools Winter Vacation 2024-2025: देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर शोक जताने के लिए हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक और तेलंगाना के कई स्कूल आज 27 दिसंबर तक के लिए बंद थे. इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश के एकेडमिक संस्थान एक सप्ताह के राजकीय शोक के तहत 28 दिसंबर तक बंद रहेंगे.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, इस बीच, हरियाणा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किए हैं कि राज्य के सभी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वैकेशन रहेंगी. स्कूल 16 जनवरी, 2025 को फिर से खुलेंगे.

इसी तरह, जम्मू और कश्मीर ने भी 10 दिसंबर से कक्षा 5वीं तक और 12 दिसंबर से कक्षा 6 से 12 तक के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. जम्मू और कश्मीर सरकार की स्कूल/ मानव संसाधन शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल एजुकेशन और समाज कल्याण मंत्री सकीना इटू ने कहा, "सरकारी उच्च और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के टीचिंग स्टाफ 10 फरवरी, 2025 से कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संबंधित मुख्यालयों पर उपलब्ध रहेंगे."

इसके अलावा, सभी टीचर्स को छुट्टियों के दौरान स्टूडेंट्स को ऑनलाइन गाइडेंस प्रदान करने के लिए जरूरत के मुताबिक उपलब्ध रहने का भी आदेश दिया गया है.

पंजाब में भी शिक्षा विभाग ने एक सप्ताह के शीतकालीन अवकाश की घोषणा की है. यह अवकाश 24 दिसंबर से शुरू हुआ है और 31 दिसंबर तक जारी रहेगा. यह निर्देश राज्य के सभी सरकारी, निजी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर लागू होता है.

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा अभी नहीं की गई है. दिल्ली में मार्च में घोषित शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी 2025 तक रहेगा.

CA final Result: कौन हैं सीए फाइनल एग्जाम के टॉपर ऋषभ ओस्तवाल, कब से कर रहे तैयारी? 600 में से आए इतने नंबर

CBSE Exam 2025 की तैयारी के टिप्स, माता-पिता क्या न करें और स्टूडेंट क्या करें?

Trending news