"देश की पॉलिटिक्स में 100000 ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनका पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो"
Advertisement
trendingNow12554279

"देश की पॉलिटिक्स में 100000 ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनका पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो"

PM Modi Smart India Hackathon 2024: हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है. आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत युवा शक्ति है. कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकाथॉन ने दिया है.

"देश की पॉलिटिक्स में 100000 ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनका पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो"

PM Modi Smart India Hackathon: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के उद्घाटन के मौके पर बुधवार को प्रतिभागियों से वर्चुअल बातचीत की. प्रधानमंत्री ने कहा कि आज का भारत सभी के प्रयासों से ही तेज गति से प्रगति कर सकता है. आज का दिन इसका जीता जागता उदाहरण है. उन्होंने कहा, "स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन के इस ग्रैंड फिनाले का मुझे बहुत इंतजार था. जब भी मुझे आप जैसे युवा इनोवेटर्स के बीच रहने का अवसर मिलता है, मुझे सीखने, समझने और नई अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का मौका मिलता है. मुझे आप सभी से बहुत उम्मीदें हैं. आप जैसे युवा अन्वेषकों के पास 21वीं सदी के भारत को लेकर एक अनूठा दृष्टिकोण है, जो नए समाधानों की ओर ले जाता है. जब नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है तो आप असाधारण उत्तर लेकर आते हैं, जो बहुत बढ़िया और अनोखी बात है."

पीएम मोदी ने कहा कि पहले भी हैकाथॉन से जुड़ने का उन्हें मौका मिला है और "आपने मुझे कभी निराश नहीं किया है. इसकी बजाय आपने मेरा मनोबल बढ़ाया है." पिछली टीमों द्वारा पेश समाधान अब अलग अलग मंत्रालयों में उपयोग किए जा रहे हैं, जिससे पूरे देश में महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ रहा है. हर बच्चा विशेष है. हर किसी को आगे बढ़ने का अवसर मिलना चाहिए और समाज में किसी को भी उपेक्षित महसूस नहीं होना चाहिए. इसके लिए अक्सर नए समाधानों की जरूरत पड़ती है. आपकी टीम से जुड़े समाधान लाखों बच्चों का जीवन आसान बना देंगे. ये समाधान जो आप देश के लिए तैयार कर रहे हैं, वे स्थानीय और जरूरत-आधारित हो सकते हैं लेकिन उनकी उपयोगिता वैश्विक है.

स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन-2024 में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत दुनिया की अग्रणी डिजिटल इकोनॉमी में से एक है. हमारा देश बड़े पैमाने पर डिजिटली कनेक्ट हो रहा है, ऐसे में साइबर क्राइम का खतरा भी लगातार बढ़ रहा है. इसलिए जिस समाधान पर आप काम कर रहे हैं, ये भारत के भविष्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. आज देश में ड्रोन का अलग-अलग सेक्टरों में बहुत इस्तेमाल हो रहा है. आपने नमो ड्रोन दीदी योजना के बारे में भी सुना होगा. ड्रोन आजकल रिमोट एरिया में दवाएं और जरूरी सामान पहुंचाने में इस्तेमाल किए जा रहे हैं, लेकिन देश के दुश्मन भारत में हथियारों और ड्रग्स के तस्करी में ड्रोन का भरपूर उपयोग कर रहे हैं. आप सभी ऐसी चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी गंभीरता से काम कर रहे हैं, इसके लिए मैं आपको बधाई देता हूं.

उन्होंने कहा कि भविष्य की दुनिया नॉलेज और इनोवेशन से ही चलने वाली है. आप सभी देश की आशा और प्रेरणा हैं. आज दुनिया कह रही है कि भारत की ताकत युवा शक्ति है. आज भारत की आकांक्षाएं हर चुनौती से निपटने के लिए लीक से हटकर सोच की मांग करती हैं. हमें हर क्षेत्र में इनोवेटिव अप्रोच अपनाना होगा, इसे अपनी आदत बनानी होगी. मेरे लिए युवा का विजन ही सरकार का मिशन है. इसलिए सारे मेरे नौजवानों को जो भी चाहिए सरकार के रूप में हम उस दिशा में काम कर रहे हैं. मैंने लाल किले से कहा है कि देश की राजनीति में एक लाख ऐसे युवाओं को लाऊंगा, जिनके परिवार से पहले कोई भी राजनीति में न रहा हो.

पीएम मोदी ने कहा कि बीते सात साल में जितने भी हैकाथॉन हुए हैं, उनके बहुत सारे समाधान आज देश के लोगों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं. कई बड़ी समस्याओं का समाधान इन हैकाथॉन ने दिया है. छात्रों में वैज्ञानिक मानसिकता का पोषण करने के लिए हमने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है. उन्होंने कहा, "आप सभी से बात करने के बाद मेरा विश्वास और बढ़ गया है कि देश विकसित भारत बनने के सही ट्रैक पर है. आप जिस तत्परता से और जिस प्रतिबद्धता के साथ देश की समस्याओं के लिए नए समाधान ढूंढ रहे हैं, वह अद्भुत है. देश के अगले 25 साल की पीढ़ी भारत की अमृत पीढ़ी है. आप सब पर विकसित भारत की जिम्मेदारी है और हमारी सरकार आज की इस पीढ़ी को हर साधन, संसाधन सही समय पर देने के लिए प्रतिबद्ध है."

Sarkari Naukri: ITBP में निकली हैं सरकारी नौकरी, ये है एलिजिबिलिटी, एप्लिकेशन प्रोसेस, वैकेंसी और नोटिफिकेशन का लिंक

3 साल तक बंद रखा फोन! पहले किया SSC पास फिर 24 साल की उम्र में यूपीएससी क्रैक करके बन गईं IAS

Trending news