GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें ने छिलका होता है न बीज?
Advertisement
trendingNow12464595

GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें ने छिलका होता है न बीज?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज के कुछ तो सवाल ऐसे होते हैं जो आपने सुने तो होते हैं लेकिन उनके जवाब शायद ही आपको पता होते हैं.

GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें ने छिलका होता है न बीज?

GK Questions and Answer: सामान्य ज्ञान एक महत्वपूर्ण कौशल है जो किसी भी व्यक्ति के लिए उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में जानने और सीखने, और दूसरों के साथ बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप सामान्य ज्ञान बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा पेड़ है जिस पर फूल नहीं होता है?
जवाब 1 -
अंजीर ऐसा पेड़ है जिस पर फल आते हैं फूल नहीं.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा फल है जो मीठा होता है पर खा नहीं सकते हैं?
जवाब 2 -
सब्र का फल जिसे हम खा नही सकते हैं.

सवाल 3 - कौन सा फल बिना काटे खाया जा सकता है?
जवाब 3 -
ब्लूबेरी, क्रैनबेरी, ब्लैकबेरी, हकलबेरी और रास्पबेरी सहित अधिकांश जामुन पूरे खाए जाते हैं.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा फल है जिसमें 2 बीज होते हैं?
जवाब 4 -
वह फल जिसमें आम तौर पर दो बीज होते हैं, वह है एवोकाडो.

Quiz: झूठ बोलने पर शरीर का कौन सा अंग गर्म हो जाता है?

सवाल 5 - कौन सी सब्जी जहरीली होती है?
जवाब 5 -
सभी सोलानेसिया पौधों, जिनमें टमाटर, आलू और बैंगन शामिल हैं, में सोलानाइन और चाकोनिन (जो ग्लाइकोएल्कालोइड हैं) नामक प्राकृतिक विषाक्त पदार्थ होते हैं.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 6 - ऐसा कौन सा फल है जिसमें ने छिलका होता है न बीज?
जवाब 6 -
ये फल है शहतूत, इसमें न छिलका होता है और न ही बीज

एक महिला 1986 में पैदा हुई और 1986 में मर गई, पर मरते वक्त उसकी उम्र 90 साल थी, बताओ कैसे?

Trending news