GK Quiz: वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
Advertisement
trendingNow12436554

GK Quiz: वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?

GK quiz in Hindi: सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

GK Quiz: वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?

General Knowledge Trending Quiz: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - शुद्ध शाकाहारी पक्षी कौन सा है?
जवाब 1 - शाकाहारी पक्षियों में हंस, काकातुआ और तोता आते हैं.

सवाल 2 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी पेड़ पर नहीं बैठता है?
जवाब 2 - " पेंगुइन " पेंगुइन ऐसे पक्षी हैं जो पानी के नीचे उड़ने और जमीन पर चलने की अपनी क्षमता के लिए जाने जाते हैं, लेकिन वे पेड़ों पर नहीं बैठते हैं.

सवाल 3 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो आकाश में अंडा देता है?
जवाब 3 - ऐसा माना जाता है कि स्विफ्ट नामक पक्षी उड़ते हुए ही अंडे देता है.

सवाल 4 - कौन सा पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाब 4 - हरियाल पक्षी के बारे में मान्यता है कि यह अपने पूरे जीवन में कभी भी जमीन पर पैर नहीं रखता है.

GK Quiz: किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?

सवाल 5 - ऐसा कौन सा पंछी है जो उड़ते-उड़ते सोता है?
जवाब 5 - यह न्यूजीलैंड की एक प्रजाति की चिड़िया होटीपोटी (Hoopoe) होती है. होटीपोटी एक मध्यम आकार की चिड़िया होती है.

GK Quiz: सब्जियों का राजा तो आलू है पर जानते हैं रानी कौन है?

सवाल 6 - कौन सा पक्षी पानी में तैरता है?
जवाब 6 - पफिन बर्ड हवा में उड़ने के साथ ही पानी में भी तैर सकती है. 

GK Quiz: किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?

Trending news