GK Quiz: बताओ कौन जानवर अपनी जीभ नहीं हिला सकता है?
Advertisement
trendingNow12442799

GK Quiz: बताओ कौन जानवर अपनी जीभ नहीं हिला सकता है?

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई या नौकरी की बात आती है तो इसमें एक चीज अपने आप जुड़ जाती है और वो है जनरल नॉलेज.

GK Quiz: बताओ कौन जानवर अपनी जीभ नहीं हिला सकता है?

General Knowledge Questions With Answers: ऐसा नहीं है कि जनरल नॉलेज सिर्फ इसलिए है कि आप कहीं एग्जाम देने जाएं तो इसका इस्तेमाल हो या फिर नौकरी के लिए इंटरव्यू के लिए जाएं. जीके अगर आपकी अच्छी होगी तो आप लोगों से किसी भी मुद्दे पर बात करने में सक्षम होंगे उनके सवालों के सही जवाब तर्क के साथ देने में सक्षम होंगे. यहां हम आपको जीके के सवाल और ऐसे ही जवाब बताने जा रहे हैं.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ से अपना कान साफ करता है?
जवाब 1 - 
गिरगिट (चमेली) एक ऐसा जानवर है जो अपनी जीभ को उपयोग करके अपने कान को साफ कर सकता है.

सवाल 2 - कौन सा जानवर अपनी जीभ से सूंघता है?
जवाब 2 - 
नीली जीभ वाला स्किंक गंध सूंघने के लिए अपनी जीभ का उपयोग करता है। छिपकलियाँ अपनी जीभ से चीज़ों को सूंघती हैं!

सवाल 3 - ऐसा कौन सा जानवर है जो आंख से नहीं कान से देखता है?
जवाब 3 -
चमगादड़ रात को उड़ते हुए अपने echolocation सुनाई देने वाली ध्वनियों को कानों से सुनते हुए अपने शिकार को ढूंढ लेते हैं. इसलिए, चमगादड़ एक ऐसा पक्षी है जो आंखों के बजाय कानों से देखता है.

GK Quiz: किस विटामिन की कमी से स्किन का रंग काला पड़ने लगता है?

सवाल 4 - कौन सा जानवर है जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है?
जवाब 4 -
मगरमच्छ ही वो जानवर है, जो अपनी जीभ को नहीं हिला सकता है.

GK Quiz: किस जानवर के दूध का दही नहीं जमता है?

सवाल 5 - बिना आंख वाला जानवर कौन सा है?
जवाब 5 - जेलीफ‍िश (Jellyfish)-मशरूम की तरह नजर आने वाली इस मछली के पास ना आंखें होती हैं, न दिल और ना दिमाग.

दुनिया का ऐसा कौन सा देश है जहां एक भी खेत नहीं?

Trending news