Quiz: किस पौधे के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
Advertisement
trendingNow12454353

Quiz: किस पौधे के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?

GK Quiz in Hindi: जब भी पढ़ाई के लिए या फिर नौकरी के लिए किसी भी तरह का कोई एग्जाम देने जाते हैं या फिर इंटरव्यू देने जाते हैं तो वहां किसी न किसी तरीके से जीके के सवाल जरूरी पूछे जाते हैं.

Quiz: किस पौधे के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?

GK Questions Answers PDF: पढ़ाई की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा तो हो ही नहीं सकता है. आज हम आपको जीके के ऐसे ही सवालों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम के तो हैं ही लेकिन आसान भी हैं. उनके जवाब ऐसे नहीं हैं जो आपको मालूम न हों लेकिन हां आप उसका अंदाजा न लगा पाएं ऐसा हो सकता है. अगर आप भी अपनी जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं तो फिर तैयार हो जाइए हमारे इन सवालों को पढ़ने और समझने के लिए.

सवाल 1 - सांप के जहर का रंग कैसा होता है?
जवाब 1 -
सांप के जहर का रंग पीला होता है.

सवाल 2 - सांप सबसे ज्यादा कहां काटते हैं?
जवाब 2 - 
सर्पदंश के अधिकतर मामले हाथ, पैर और टखनों पर होते हैं.

सवाल 3 - सांप की आयु कितनी होती है?
जवाब 3 - 
सांप की उम्र उसकी नस्ल पर निर्धारित है जैसे कॉर्न सांप 5-10 साल तक जिंदा रहते हैं, बॉल पायथन लगभग 20-30 साल तक जिंदा रहता है, किंग स्नेक एक छोटी, पतली प्रजाति के सांप 12-15 साल तक जीवित रहते हैं.

सवाल 4 - सांप के काटने पर क्या खाना चाहिए?
जवाब 4 - 
सांप के काटने पर पीड़ित को तुरंत थोड़ा ज्यादा घी खिलाकर उल्टी करवा दें. इसके बाद उसे 10-15 बार गुनगुना पानी पिलाकर उल्टी कराएं.

सवाल 5 - सांप कितने 24 घंटे में कितनी देर तक सोते हैं?
जवाब 5 - 
सांप 24 घंटे में करीब 16 घंटे तक सोते हैं. 

Quiz: आखिर वो कौन सी सब्जियां हैं जिनमें जहर पाया जाता है?

सवाल 6 - सांप कितनी दूर तक देख सकता है?
जवाब 6 - 
एक सांप करीब 2 किलोमीटर दूर तक देख सकता है.

GK Quiz: केले के साथ क्या खाने से इंसान मर सकता है?

सवाल 7 - किस पौधे के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है?
जवाब 7 -
कंटोला के पत्तों से सांप का जहर तुरंत उतर जाता है.

Quiz: बताओ वो कौन सा शहर है जिसका नाम उल्टा पढ़ो या सीधा कोई फर्क नहीं पड़ता?

Trending news