CLAT 2025: क्लैट के लिए आवेदन विंडो कल क्लोज कर दी जाएगी. जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे नीचे दिए गए इस लिंक consortiumofnlus.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
Trending Photos
CLAT 2025 Application Window: ऐसे कैंडिडेट्स जो इस साल क्लैट के एग्जाम देना चाहते हैं, लेकिन अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास आखिरी मौका है. दरअसल, कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज कल क्लैट (CLAT 2025) के लिए आवेदन विंडो बंद कर देगा. योग्य उम्मीदवार जो अपने आवेदन जमा करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर समय सीमा से पहले ऐसा कर सकते हैं. ऐसे उम्मीदवार CLAT 2025 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे यहां बताई जा रही आसान स्टेप्ट को फॉलो कर सकते हैं.
कल है आवेदन की लास्ट डेट
CLAT 2025 रजिस्ट्रेशन विंडो मंगलवार, 22 अक्टूबर को 2024 को क्लोज हो जाएगी. कैंडिडेट्स क्लैट के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर रात 11:59 बजे तक ही स्वीकार किए जाएंगे.
एप्लीकेशन फीस
उम्मीदवारों को यूजी और पीजी दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन शुल्क के तौर पर 4,000 रुपये का भुगतान करना होगा. हालांकि, रिजर्व कैटेगरी जैसे एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और बीपीएल के उम्मीदवारों को 3,500 एप्लीकेशन फीस लगेगी. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
क्लैट यूजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10+2 में न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों या इसके समकक्ष ग्रेड के साथ पास होना चाहिए.
वहीं, क्लैट पीजी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों या समकक्ष ग्रेड के साथ एलएलबी या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए. क्लैट यूजी और पीजी कार्यक्रमों के लिए मार्च/अप्रैल 2025 में योग्यता परीक्षा में बैठने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
ये रहा क्लैट 2025 के लिए आवेदन करने का डायरेक्ट लिंक
ऐसे करें CLAT 2025 के लिए आवेदन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाएं.
अब होमपेज पर 'CLAT 2025' रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
लॉग इन पेज पर, पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें.
सबमिट पर क्लिक करें और कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें.
आगे के लिए CLAT 2025 फॉर्म का एक प्रिंटआउट अपने पास रखें.