TET answer key 2022: टीईटी की आंसर की जारी! ऐसा किया तो बढ़ सकते हैं आपके नंबर
Advertisement
trendingNow11328099

TET answer key 2022: टीईटी की आंसर की जारी! ऐसा किया तो बढ़ सकते हैं आपके नंबर

TET Answer Key 2022: परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आपत्तियां उठा सकते हैं. फाइनल आंसर की 12 सितंबर, 2022 को जारी की जाएगी और रिजल्ट 14 सितंबर, 2022 को घोषित किए जाएंगे. 

TET answer key 2022: टीईटी की आंसर की जारी! ऐसा किया तो बढ़ सकते हैं आपके नंबर

TET 2022 Answer Key: स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश ने आज, 31 अगस्त, 2022 को एपी टीईटी 2022 आंसर की जारी करने जा रहा है. आंध्र प्रदेश राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तर कुंजी विभाग की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर उपलब्ध होगी. परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार, उम्मीदवार 1 सितंबर से 7 सितंबर तक आपत्तियां उठा सकते हैं. फाइनल आंसर की 12 सितंबर, 2022 को जारी की जाएगी और रिजल्ट 14 सितंबर, 2022 को घोषित किए जाएंगे. 

सभी चार पेपरों - पेपर 1 ए, 1 बी और पेपर 2 ए, 2 बी की आंसर की आज आधिकारिक वेबसाइट पर जारी होनी है. एपी टीईटी 2022 परीक्षा के लिए प्रोविजनल उत्तर कुंजी जारी होने के बाद, उम्मीदवार उसी के लिए अपने स्कोर का अनुमान लगाने में सक्षम होंगे. एपी टीईटी परीक्षा पास करने के लिए, उम्मीदवारों को न्यूनतम योग्यता नंबर लाने जरूरी हैं.

How to download AP TET 2022 answer key

  • आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले APTET की आधिकारिक वेबसाइट aptet.apcfss.in पर जाएं.

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको AP TET 2022 Answer Key का लिंक मिलेगा. उसपर क्लिक करें.

  • अब यहां आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. यहां आपको अपनी जरूरी डिटेल्स डालकर सबमिट कर देना है. 

  • अब आपकी आंसर की आपके सामने स्क्रीन पर होगी.

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट भी ले सकते हैं. 

  • AP TET 2022 6 अगस्त से 21 अगस्त 2022 तक आयोजित किया गया था.

एपी टीईटी परीक्षा कक्षा 1 से 8 के लिए शिक्षक के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करने के लिए आयोजित की जाती है. परीक्षा को पास करने पर, उम्मीदवारों को एपी टीईटी प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा, जिसकी वैधता लाइफटाइम है.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट  Zeenews.com/Hindi पर

Trending news