Share Market: बड़े फंड के लिए एक लेवल के बाद ज्यादा बढ़ना क्यों हो जाता है मुश्किल? बसंत माहेश्वरी ने बताया कारण
Advertisement

Share Market: बड़े फंड के लिए एक लेवल के बाद ज्यादा बढ़ना क्यों हो जाता है मुश्किल? बसंत माहेश्वरी ने बताया कारण

Mutual Fund: अक्सर ऐसा देखा गया है कि बड़े म्यूचुअल फंड, पीएमएस पोर्टफोलियो आदि एक लेवल के बाद ज्यादा नहीं बढ़ पाते हैं. इसके पीछे के कारण को लेकर बसंत माहेश्वरी ने बताया है कि जब इन फंड्स का साइज बड़ा हो जाता है तो इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है. इन फंड्स का आकार बढ़ जाता है. जिसके बाद दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है.

Share Market: बड़े फंड के लिए एक लेवल के बाद ज्यादा बढ़ना क्यों हो जाता है मुश्किल? बसंत माहेश्वरी ने बताया कारण

Stock Market: बजट से पहले शेयर मार्केट में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. मार्केट में हलचल के कारण निवेशक भी काफी असमंजस में है. इस बीच Basant Maheshwari Wealth Advisers LLP के को-फाउंडर बसंत माहेश्वरी ने बड़े म्यूचुअल फंड और पोर्टफोलियो के एक लेवल के बाद ज्यादा न बढ़ पाने के मुद्दे पर चर्चा की है. साथ ही उन्होंने इससे जुड़ा कारण भी डिस्कस किया है.

शेयर मार्केट
अक्सर ऐसा देखा गया है कि बड़े म्यूचुअल फंड, पीएमएस पोर्टफोलियो आदि एक लेवल के बाद ज्यादा नहीं बढ़ पाते हैं. इसके पीछे के कारण को लेकर बसंत माहेश्वरी ने बताया है कि जब इन फंड्स का साइज बड़ा हो जाता है तो इनके लिए मुश्किलें खड़ी हो जाती है. इन फंड्स का आकार बढ़ जाता है. जिसके बाद दिक्कतें आनी शुरू हो जाती है.

मार्केट की स्थिति
बसंत माहेश्वरी ने बताया कि जब फंड का साइज बढ़ जाता है तो इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि मार्केट की क्या स्थिति है और मार्केट कैसा बिहेव कर रहा है. अगर मार्केट अच्छा बना हुआ तो फंड भी अच्छा करता है. वहीं मार्केट अगर खराब प्रदर्शन कर रहा है तो कुछ फंड में गिरावट जरूर आती है.

इसलिए नहीं बढ़ पाते बड़े फंड
बसंत माहेश्वरी ने बताया कि बड़े फंड आमतौर पर फ्रेश मनी के साथ समान स्टॉक खरीदते रहते हैं और एक बार पैसे का प्रवाह खत्म हो जाता है तो इनका प्रदर्शन भी गिर जाता है. इससे यह Over Ownership और Under Performance की क्लासिक समस्या शुरू हो जाती है. जिसके कारण ये फंड ज्यादा बढ़ नहीं पाते हैं.

(डिस्कलेमर : किसी भी तरह का निवेश करने से पहले एक्सपर्ट से जानकारी कर लें. जी न्यूज किसी भी तरह के निवेश के लिए आपको सलाह नहीं देता.)

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Trending news