Loan EMI Default: अगर आपने भी कोई लोन लिया है और उसकी EMI भर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भूल से भी अगर आपने लोन की EMI एक दिन के लिए भी मिस कर दी तो यह महंगा साबित हो सकता है.
Trending Photos
Bank Loan EMI: बैंकों से लोन लेना अब आम बात हो गई है. घर खरीदने से लेकर इलाज कराने तक में अब आसानी से लोन मिल जाती है. लेकिन कई बार लोग उस दिन अपने बैंक खाते में जरूरी बैलेंस बनाए रखना भूल जाते हैं जिस दिन उस लोन की EMI कटनी होती है.
इसका अहसास उन्हें तब होता है जब उन्हें यह मैसेज आता है कि कम बैलेंस के कारण EMI नहीं कट सकी. इसके बाद उन्हें भुगतान करने के लिए दौड़-भाग करनी पड़ती है और बैंक को पेनल्टी भी चुकानी पड़ती है.
होगा भारी नुकसान
अगर आपने भी कोई लोन लिया है और उसकी EMI भर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है. भूल से भी अगर आपने लोन की EMI एक दिन के लिए भी मिस कर दी तो यह महंगा साबित हो सकता है. लोन की एक भी किश्त चूकने से आपका क्रेडिट स्कोर प्रभावित हो सकता है, जिससे भविष्य में आपको ज्यादा ब्याज रेट पर लोन मिल सकता है.
इसके अलावा बैंक भी इन किश्तों पर पेनल्टी चार्ज कर सकते हैं. इसलिए समय पर भुगतान करना बहुत जरूरी है ताकि आपका क्रेडिट हिस्ट्री बेहतर रहे. इसके लिए आप रिमाइंडर सेट कर सकते हैं या पेमेंट को ऑटोमेटिक मोड ऑन कर सकते हैं ताकि डेडलाइन मिस न हो.
क्रेडिट स्कोर पर भी इम्पेक्ट
लोन EMI पेमेंट को मिस करने वाले राजीव (बदला हुआ नाम) इस पर कहते हैं, "एक दिन के लिए भी EMI का पेमेंट मिस करना आपके क्रेडिट स्कोर पर बड़ा असर डाल सकता है. मेरे होम लोन और उससे जुड़े टॉप-अप लोन की EMI का एक दिन का डिफॉल्ट क्रेडिट स्कोर में 27 अंकों की भारी गिरावट का कारण बना. अगस्त 2024 में मेरा CIBIL स्कोर 799 था, जो सितंबर 2024 में 772 हो गया. अगली किश्त समय पर चुकाने के बावजूद अक्टूबर 2024 में क्रेडिट स्कोर इतना ही रहा. इसी तरह Experian क्रेडिट स्कोर अगस्त 2024 में 734 से घटकर सितंबर 2024 में 724 हो गया."
बैंकबाजार डॉट कॉम के सीईओ अधिल शेट्टी इस पर कहते हैं, "लेट या मिस्ड पेमेंट्स से फीस, पेनल्टी और आपके क्रेडिट स्कोर पर निगेटिव इम्पेक्ट पड़ सकता है. इसलिए यह जरूर सुनिश्चित करें कि आप समय पर EMI का भुगतान करें ताकि आपके लोन की लागत न बढ़े और आपका क्रेडिट स्कोर सेफ रहे.
बढ़ सकती है लोन की लागत
इसके अलावा अगर आपका क्रेडिट स्कोर एक क्रिटिकल स्कोर के आसपास है तो आपका अगला लोन आपको महंगा पड़ सकता है क्योंकि आपको ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलेगी.
उदाहरण के लिए, अगर आप SBI से होम लोन टॉप-अप लेने की योजना बना रहे हैं और आपका CIBIL स्कोर 760 है तो आप बैंक द्वारा दी जाने वाली सबसे सस्ती ब्याज दर 9.10% के पात्र हैं. हालांकि, अगर आपका स्कोर अचानक 750 से नीचे गिर जाता है, तो आपको होम लोन 9.30% की ब्याज दर पर लेना होगा. इसका मतलब है कि आपको ब्याज के रूप में 46,593 रुपये अधिक भुगतान करने होंगे. इससे ध्यान देने वाली बात यह है कि यह केवल एक बार डिफॉल्ट करने पर भी हो सकता है.