Reliance: भारत की टॉप-10 कंपनियों के आगे इन 6 देशों ने टेके घुटने, जीडीपी से कहीं ज्यादा है मार्केट कैप
Advertisement

Reliance: भारत की टॉप-10 कंपनियों के आगे इन 6 देशों ने टेके घुटने, जीडीपी से कहीं ज्यादा है मार्केट कैप

Top-10 Valuable Companies: रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) और इंफोसिस लिमिटेड (Infosys) समेत कई दिग्गज कंपनियों का नाम शामिल है.

Reliance: भारत की टॉप-10 कंपनियों के आगे इन 6 देशों ने टेके घुटने, जीडीपी से कहीं ज्यादा है मार्केट कैप

India's Top-10 Valuable Companies: इंडियन इकोनॉमी इस समय काफी तेजी से रफ्तार पकड़ रही है. इस बीच IMF से लेकर के वर्ल्ड बैंक (World Bank) और कई रेटिंग एजेसियां आगे भी भारत की ग्रोथ को लेकर काफी पॉजिटिव है. इंडिया की इस तेज रफ्तार इकोनॉमी में देश की 10-दिग्गज कंपनियों का बड़ा हाथ है. भारत की टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैप साउथ एशिया के कई देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. 

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) और इंफोसिस लिमिटेड (Infosys) समेत कई दिग्गज कंपनियों का नाम शामिल है. इन कंपनियों का मार्केट कैप पाकिस्तान, बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और मालदीव जैसे देशों की जीडीपी से भी ज्यादा है. 

दक्षिए एशिया की जीडीपी 912 अरब डॉलर

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL), टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS), एचडीएफसी बैंक लिमिटेड (HDFC Bank Ltd) और इंफोसिस लिमिटेड (Infosys) सहित भारत के 10 सबसे वैल्युएबल शेयरों की कुल कीमत 83 रुपये की एक्सचेंज रेट पर लगभग 1.1 ट्रिलियन डॉलर (या 89,97,849 करोड़ रुपये) थी. वहीं, दक्षिए एशिया की सालाना जीडीपी 912 अरब डॉलर है. 

रिलायंस का मार्केट कैप

भारत की सबसे वैल्युएबल लिस्टेड कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 19.82 लाख करोड़ रुपये है जो श्रीलंका, नेपाल, मालदीव और भूटान की जीडीपी से ज्यादा है. वहीं, 719 अरब डॉलर की वैल्यु के साथ भारत की टॉप-5 कंपनियां दक्षिए एशिया की 2 बड़ी इकोनॉमी यानी बांग्लादेश और पाकिस्तान के बराबर है. 

लिस्ट में और कौन सी कंपनियां शामिल?

मार्केट वैल्यु के हिसाब से भारत की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी टीसीएस का एम-कैप 180 बिलियन डॉलर था. एचडीएफसी बैंक, जिसने हाल ही में एचडीएफसी के बिजनेस के साथ मर्जर किया है. अब उसकी कीमत 130 अरब डॉलर हो गई है. इसके अलावा प्राइवेट बैंक ICICI Bank की कीमत 86.48 अरब डॉलर थी जबकि इंफोसिस की कीमत 85 अरब डॉलर थी. भारतीय स्टेट बैंक, एलआईसी, भारती एयरटेल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड और आईटीसी लिमिटेड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. शुक्रवार को इन 5 कंपनियों का मार्केट कैप 61 से 81 बिलियन डॉलर की रेंज में था. 

किस देश की कितनी है इकोनॉमी?

IMF की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश की 2023 जीडीपी 446 अरब डॉलर होने का अनुमान है. पाकिस्तान की इकोनॉमी 340.63 बिलियन डॉलर, श्रीलंका की  श्रीलंका का 2023 का अनुमान तो उपलब्ध नहीं है, लेकिन 2022 के मुताबिक, ये 74.84 बिलियन डॉलर था. इसके अलावा नेपाल की अर्थव्यवस्था का आकार 41.339 अरब डॉलर, मालदीव का 6.97 अरब डॉलर और भूटान का 2.68 अरब डॉलर रहने का अनुमान जाहिर किया गया है.

Trending news