5 Horror Web Series On OTT: साल 2024 में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर कई शानदार वेब सीरीज आईं, जिन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया. अब साल 2025 में भी ऐसी ही बेहतरीन वेब सीरीज आने वाली हैं, जो खासतौर पर हॉरर पसंद करने वालों के लिए परफेक्ट होंगी. नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जियोसिनेमा, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, एचबीओ और पीकॉक जैसे बड़े प्लेटफॉर्म्स पर इन वेब सीरीज का खूब क्रेज रहेगा. लेकिन अगर आपका दिल कमजोर है और आपको डर लगता है तो इन वेब सीरीज को अपनी वॉच लिस्ट से दूर ही रखें.
OTT प्लेटफॉर्म पर हॉरर कंटेंट हमेशा से ही दर्शकों को बहुत पसंद आता है. 2024 के बाद अब 2025 में भी ओटीटी लवर्स को कुछ शानदार हॉरर वेब सीरीज का मजा मिलने वाला है. ये सीरीज न सिर्फ डराने का काम करेंगी बल्कि इनमें मनोरंजन का भरपूर तड़का भी होगा. यहां हम आपको उन 5 बेहतरीन हॉरर वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इस साल रिलीज होंगी और अपने यूनिक कंटेंट से दर्शकों को डराएंगी. ये सीरीज डर, सस्पेंस और थ्रिल का बेहतरीन मिश्रण होंगे, जो कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है.
इस साल की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 'कैरी' को मशहूर निर्देशक माइकल फ्लानगन ने बनाया है. इससे पहले भी फ्लानगन 'द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस' और 'मिडनाइट मास' जैसे पॉपुलर सीरीज बना चुके हैं, जो दर्शकों के बीच काफी खौफ पैदा कर चुके हैं. इस बार वो स्टीफन किंग की मशहूर कहानी 'कैरी' को वेब सीरीज के तौर पर दर्शकों के बीच पेश करने जा रहे हैं. स्टीफन किंग की कहानियां उनके यूनिक हॉरर और थ्रिल के लिए जानी जाती हैं. ऐसे में इस सीरीज के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं, जो प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
वेब सीरीज 'क्रिस्टल लेक' में 'फ्राइडे द 13th' फिल्म फ्रैंचाइजी के खतरनाक किलर की कहानी दिखाई जाएगी. ये सीरीज झील के किनारे बसे एक शांत से लगने वाले शहर की डरावनी और रहस्यमय कहानियों पर आधारित है. सीरीज में क्रिस्टल लेक की गहरी और छुपी हुई सच्चाइयों को दिखाया जाएगा. साथ ही इसके अतीत और वर्तमान के बीच के रहस्यमय कनेक्शन को भी दिखाया जाएगा. इसमें फ्रैंक वोल्पे, एमिली मीजनर और जैकी वॉटकिंस नजर आएंगे. इसको जियो सिनेमा पर देखा जा सकता है.
आप सभी ने 'इट' (It) मूवी देखी होगी, जिसके दो पार्ट आ चुके हैं और दोनों की काफी डरावने हैं. अब इस पर सीरीज 'इट: वेलकम टू डेयरी' आ रही है, जो स्टीफन किंग की फेमस बुक इट पर आधारित है. कहानी 1960 के दशक के डेयरी शहर की है, जहां पेनीवाइज नाम के डरावने किरदार की शुरुआत होती है. ये सीरीज उन घटनाओं पर बनी है, जो बाद में खतरनाक और डरावनी हो जाती हैं. दर्शकों को ये सीरीज खौफ और सस्पेंस से भरपूर रोमांचक अनुभव देगी. इसको आप एचबीओ की पर देख सकते हैं.
वेब सीरीज 'स्ट्रेंजर थिंग्स' का ये 5वां सीजन है, जिसको फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये सीरीज 1980 के दशक के पॉप कल्चर और स्टीफन किंग की किताबों पर आधारित है. शो की कहानी एक छोटे लड़के के गायब होने के बाद शुरू होती है, जो अचानक हॉकिंस शहर से लापता हो जाता है. उसके दोस्तों का एक ग्रुप है, जो उसे ढूंढने की कोशिश करता है. इसी दौरान उन्हें एक रहस्यमयी लड़की मिलती है, जिसके पास अजीब शक्तियां होती हैं, जो हॉकिंस को एक बड़े खतरे से बचा सकती है. इसको नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
वेब सीरीज 'द बॉन्ड्समैन' एक यूनिक कहानी है जो क्राइम ड्रामा और सुपरनेचुरल हॉरर को एक साथ जोड़ती है. इस सीरीज में केविन बेकन मुख्य किरदार निभा रहे हैं. वो एक बाउंटी हंटर के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिनका काम भगोड़ों को पकड़ना है. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब उनके काम से जुड़ा एक गहरा और रहस्यमय पहलू सामने आता है. ये सीरीज़ मिस्ट्री, रोमांच और डर का एक दिलचस्प मेल है, जो दर्शकों को बांधकर रखती है. इसको आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़