अभी कर लें हजार रुपये का जुगाड़, नहीं सताएगी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता, जानिए कैसे
Advertisement
trendingNow12360769

अभी कर लें हजार रुपये का जुगाड़, नहीं सताएगी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता, जानिए कैसे

Post office Sukanya Samriddhi Yojana monthly 1000: इसके लिए सबसे पहले अपनी बेटी के नाम पर एक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं. यह खाता किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है.

 

अभी कर लें हजार रुपये का जुगाड़, नहीं सताएगी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक की चिंता, जानिए कैसे

Sukanya Samriddhi Yojana calculator:  हर मां-बाप की यह ख्वाहिश होती है कि परिवार का हर एक बच्चा अच्छी शिक्षा हासिल करें. ऐसे में उनको हमेशा इस बात की चिंता सता रही होती है कि महंगाई की इस दौर में हायर एजुकेशन का खर्च कैसे निकलेगा? बेटी की शादी कैसे होगी? लेकिन आज हम आपको एक ऐसे स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप इस चिंता से मुक्त हो सकते हैं. इसके लिए आपको बस प्रत्येक महीने हजार रुपये का जुगाड़ करना होगा.

सबसे पहले आप अपनी बेटी के नाम पर एक सुकन्या समृद्धि खाता खुलवाएं. यह खाता किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवाया जा सकता है. हालांकि, यह ध्यान रखें कि यह खाता बेटी के जन्म के समय या फिर 10 साल की उम्र तक यह खाता खुलवाया जा सकता है. 

यह खाता बेटी के जन्म प्रमाणपत्र तथा अभिभावक के केवाईसी के साथ आसानी खोला जा सकता है . इसके लिए अभिभावक का पैन और आधार कार्ड होना अनिवार्य है. इसके अलावा यह खाता परिवार में अधिकतम दो लड़कियों का खुल सकता है. और एक लड़की का एक से ज्यादा खाता नहीं हो सकता है.

कितना जमा करने पर कितना मिलेगा?

केंद्र सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत जमा राशि पर 8.20 प्रतिशत का ब्याज देती है. ऐसे में अगर आप हर साल 1 हजार रुपये इस खाता में जमा करते हैं तो आपको 15 साल बाद 3 लाख 48 हजार रुपये मिलेंगे. अगर आप एक हजार रुपये 20 साल तक जमा करते हैं तो अकांउट के मैच्योर होने पर लगभग 6 लाख रुपये मिलेंगे. वहीं, अगर हर महीने 2 हजार रुपये जमा करते हैं तो 15 साल बाद लगभग 7 लाख और 20 साल बाद 11.85 लाख रुपये मिलेंगे.

बेटी की उम्र 18 वर्ष होने पर आप जमा राशि का 50 प्रतिशत बेटी की पढ़ाई या शादी के लिए निकाल सकते हैं. खाते में जमा कुल राशि और ब्याज की रकम बेटी के 21 साल होने पर निकाली जा सकती है.

 

Trending news