सुप्रीम कोर्ट से मिली गुड न्यूज और रॉकेट बन गए शेयर, गिरते बाजार में भी अडानी के शेयरों का जोश 'हाई'
Advertisement

सुप्रीम कोर्ट से मिली गुड न्यूज और रॉकेट बन गए शेयर, गिरते बाजार में भी अडानी के शेयरों का जोश 'हाई'

SC on Adani-Hindenburg Case: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में बड़ा फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए सेबी को तीन महीने का और वक्त दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच पर उन्हें कोई संदेश नहीं है. कोर्ट ने केस एसआईटी को सौंपने से इनकार कर दिया है. 

adani Share
Adani-Hindenburg Saga:  अडानी-हिंडनबर्ग मामले में बड़ा फैसला आ गया है. सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में जांच के लिए सेबी को तीन महीने का और वक्त दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सेबी की जांच पर उन्हें कोई संदेश नहीं है. कोर्ट ने केस एसआईटी को सौंपने से इनकार कर दिया है. वहीं फैसले से पहले अडानी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखे को मिली है. बुधवार को गिरते शेयर बाजार में भी अडानी की 10 लिस्टेड कंपनियों के शेयर हरे निशान पर कारोबार कर रही हैं. सबसे ज्यादा तूफानी तेजी अडानी ग्रीन सॉल्यूशन में देखने को मिला है.  
 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी के शेयरों का हाल 
 
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले से ही अडानी के शेयरों में तेजी देखने को मिली. बाजार खुलने के बाद से ही अडानी के शेयर लगातार चढ़ते रहे.वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अडानी फैसले का स्वागत किया. सुप्रीम कोर्ट ने अडानी-हिंडनबर्ग मामले में SIT के जांच से इनकार कर दिया, जिसका असर अडानी के शेयरों पर देखने को मिला है.  फैसले के बाद 10.53 बजे अडानी की कंपनियों के शेयरों का हाल कुछ इस तरह रहा....
 
  • अडानी एंटरप्राइजेज-3049.20 +117.15 (+4.00%)
  • अडानी ग्रीन-1667.25 +64.65 (+4.03%)
  • अडानी पोर्ट्स-1103.65 +25.10 (+2.33%)
  • अडानी पावर-537.00 +18.25 (+3.52%)
  • अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस-1146.40 +85.55 (+8.06%)
  • अडानी विल्मर -383.30 +16.80 (+4.58%)
  • अडानी टोटल गैस-1078.55 +77.95 (+7.79%)
  • एसीसी-2277.00 +9.20 (+0.41%)
  • अंबुजा सीमेंट-537.35 +6.75 (+1.27%)
  • एनडीटीवी-287.50 +15.85 (+5.83%)

Trending news