Ration Card: फ्री राशन लेने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पर‍िवार के ल‍िए हो जाएगी द‍िक्‍कत
Advertisement

Ration Card: फ्री राशन लेने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पर‍िवार के ल‍िए हो जाएगी द‍िक्‍कत

Ration Card Rules : राशन कार्ड के माध्‍यम से करोड़ों पर‍िवार सरकार की मुफ्त राशन योजना का फायदा उठा रहे हैं. लेक‍िन क्‍या आपको पता है राशन कार्ड बनवाने के भी न‍ियम होते हैं?

Ration Card: फ्री राशन लेने वाले भूलकर भी न करें ये गलतियां, वरना पर‍िवार के ल‍िए हो जाएगी द‍िक्‍कत

Free Ration Rules: अगर आपके पास भी राशन कार्ड (Ration Card Holder) है तो यह खबर आपके ल‍िए है. केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान 2020 में गरीबों को फ्री राशन देने की योजना शुरू की थी. अब इस योजना को 31 द‍िसंबर 2023 तक जारी रखने की घोषणा सरकार की तरफ से की गई है. सरकार इस योजना पर लाखों करोड़ रुपये खर्च कर चुकी है. इस योजना के अंतर्गत पात्र लोगों का राशन कार्ड बनाया जाता है और सस्ते कीमत पर राशन दिया जाता है. कोव‍िड काल के दौरान से पात्र लोगों को फ्री राशन भी सरकार की तरफ से मुहैया कराया जा रहा है.

कुछ गलत‍ियां करने से बचना चाह‍िए
लेक‍िन यद‍ि आप इस योजना से जुड़े हैं और फ्री राशन का फायदा ले रहे हैं तो आपको कुछ गलत‍ियां करने से बचना चाह‍िए. इन गलतियों को करने पर आप ही नहीं आपका पूरा पर‍िवार परेशानी में पड़ सकता है. सबसे पहले यह ध्‍यान रखना है क‍ि ज‍िनके पास 4 व्‍हीलर है वो मुफ्त राशन का फायदा नहीं ले सकते. यद‍ि आपके पा चार पह‍िया है और आप इसका फायदा ले रहे हैं तो आप दिक्कत में पड़ सकते हैं.

ये है फ्री राशन लेने का न‍ियम
दूसरे न‍ियम के तहत यद‍ि आपके पास अपनी आय से अर्जित 100 वर्ग मीटर का प्‍लॉट, घर या फ्लैट है तो तब भी आप मुफ्त राशन का फायदा नहीं ले सकते. तीसरा न‍ियम यह है क‍ि यद‍ि आप गांव में रहते हैं और आपकी आमदनी 2 लाख रुपये सालाना या इससे अध‍िक है तब भी आप फ्री राशन योजना का फायदा नहीं ले सकते. शहर के मामले में सालाना आय आमदनी 3 लाख रुपये या इससे ज्यादा नहीं होनी चाह‍िए. गांव में ट्रैक्टर का माल‍िकाना हक और शस्त्र लाइसेंस रखने वाले भी मुफ्त राशन नहीं ले सकते.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news