Income Tax News: इस बार केंद्र सरकार (Central Government) टैक्स में बड़ा बदलाव करने की प्लानिंग कर रही है, जिसके बाद 5 लाख रुपये तक की इनकम वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) इस बार बजट में टैक्सपेयर्स (Taxpayers) को बड़ी सौगात देने वाली हैं.
अभी 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर कोई भी टैक्स नहीं देना होता है, जिस लिमिट को बढ़ाकर सरकार 5 लाख करने का प्लान बना रही है. यानी अगर आपकी भी सालाना इनकम 5 लाख रुपये है तो आपको कोई भी टैक्स नहीं देना होगा.
सरकार चुनाव के मद्देनजर नौकरीपेशा को आकर्षित करने के लिए इस बजट में नए ऐलान कर सकती है. सरकार का फोकस आर्थिक विकास पर जोर देने वाले बजट को पेश करने पर होगी. जानकारों के अनुसार सैलरीड क्लॉस 2023 के बजट में ये उम्मीदें कर सकता है.
सरकार इस साल मिडिल क्लास को बड़ी राहत दे सकती है. इससे पहले आखिरी बार साल 2014 में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा में बदलाव किया गया था.
इससे पहले वित्तमंत्री अरुण जेटली ने इस लिमिट को 2 लाख रुपये से बढ़ाकर 2.5 लाख करने का ऐलान किया था, लेकिन इस बार उम्मीद की जा रही है इस लिमिट को बढ़ाकर 5 लाख किया जा सकता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार 2 साल पुरानी टैक्स व्यवस्था में टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने पर विचार कर रही है. इससे टैक्सपेयर्स को राहत मिलेगी और उनके पास निवेश के लिए ज्यादा पैसा होगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़