Multibagger Stock: ये शेयर्स लगातार 3 सालों से दे रहे बंपर रिटर्न, Q3 में 125 फीसदी तक बढ़े स्टॉक्स, देखें लिस्ट
Advertisement
trendingNow11872215

Multibagger Stock: ये शेयर्स लगातार 3 सालों से दे रहे बंपर रिटर्न, Q3 में 125 फीसदी तक बढ़े स्टॉक्स, देखें लिस्ट

Multibagger Stock Screener: आज हम आपको ऐसे शेयरों की लिस्ट के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को लगातार तीन सालों से 25 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons), सुजलॉन एनर्जी समेत कई स्टॉक्स शामिल हैं. 

Multibagger Stock: ये शेयर्स लगातार 3 सालों से दे रहे बंपर रिटर्न, Q3 में 125 फीसदी तक बढ़े स्टॉक्स, देखें लिस्ट

Multibagger Stock: शेयर बाजार (Share Market) में कई स्टॉक्स ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न (Multibagger Return) दिया है, लेकिन आज हम आपको ऐसे शेयरों की लिस्ट के बारे में बताएंगे, जिसने निवेशकों को लगातार तीन सालों से 25 फीसदी से भी ज्यादा का रिटर्न दिया है. इस लिस्ट में ज्यूपिटर वैगन्स (Jupiter Wagons), सुजलॉन एनर्जी, टेलरमेड रिन्यूएबल्स, सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स, इंटेग्रा इंजीनियरिंग इंडिया समेत कई स्टॉक्स शामिल हैं. 

इन कंपनियों ने तिमाही दर तिमाही दिया 25 फीसदी रिटर्न 

इसके अलावा हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी, लांसर कंटेनर लाइन्स, रैमकी इंफ्रास्ट्रक्चर, विमटा लैब्स, किर्लोस्कर इलेक्ट्रिक कंपनी, ओरिएंट ग्रीन पावर, ग्रेविटा इंडिया, भारत बिजली, मुफिन ग्रीन फाइनेंस, आरएसीएल गियरटेक, एप्टेक, गोकुल एग्रो रिसोर्सेज और Kabra Extrusiontechnik के शेयरों ने करीब 25 फीसदी रिटर्न दिया है. 

fallback

Jupiter Wagons

भारतीय रेलवे की ओर से वैगनों की बढ़ती मांग की वजह से वित्त वर्ष 2014 में रेल स्टॉक पहले ही 300 फीसदी से ज्यादा बढ़ चुका है. पिछली तीन दिसंबर तिमाही में इस शेयर का हर बार कम से कम 25 फीसदी रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है. 

Suzlon Energy

सुजलॉन एनर्जी के शेयरों ने वित्त वर्ष 24 में अब तक 200 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है. पिछली तीन दिसंबर तिमाहियों में इसका रिटर्न प्रोफाइल 125 फीसदी, 60 फीसदी और 33 फीसदी पर रहा है. 

Jupiter Wagons 30% 34% 25%
306%
Suzlon Energy 125% 60% 33%
204%
Taylormade Renewables 118% 68% 113%
189%
Centum Electronics 46% 25% 49%
131%
Integra Engineering 39% 36% 48%
113%
Sat Industries 25% 26% 66%
105%
Hindustan Construction 72% 72% 46%
97%
Lancer Container Lines 26% 62% 41%
97%
Ramky Infrastructure 77% 43% 38%
91%
Vimta Labs 47% 46% 29%
80%
Orient Green Power 38% 542% 29%
73%
Kirloskar Electric 54% 35% 58%
65%
Gravita India 52% 49% 41%
64%
Bharat Bijlee 27% 42% 29%
59%
Mufin Green Finance 42% 116% 53%
47%
RACL Geartech 32% 38% 50%
36%
Aptech 34% 33% 42%
26%
Gokul Agro 49% 58% 46%
11%
Kabra Extrusiontechnik 34% 90% 31%
1%

Taylormade Renewables

लगभग 650 करोड़ रुपये के मार्केट वैल्यु वाले माइक्रोकैप स्टॉक ने न केवल वित्त वर्ष 24 में बल्कि सभी दिसंबर तिमाहियों में शानदार प्रदर्शन किया है. FY21 की तीसरी तिमाही में इसने 118 फीसदी रिटर्न दिया जबकि FY22 की तीसरी तिमाही में स्टॉक में 68 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. वित्त वर्ष 2023 की दिसंबर तिमाही में भी इस शेयर ने निवेशकों की संपत्ति को फिर से दोगुना कर दिया.

Centum Electronics

सेंटम एयरोस्पेस, डिफेंस, स्पेस, ट्रांसपोर्टेशन, हेल्थकेयर की लीडिंग कंपनी है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 46 फीसदी रिटर्न दिया है. इसके अलावा वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 25 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 49 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

fallback

Integra Engineering

Integra Engineering 1,000 करोड़ रुपये से कम मार्केट वैल्यू वाली कंपनी है, जिसने पिछले तीन वर्षों में 39 फीसदी, 36 फीसदी और 48 फीसदी तिमाही रिटर्न दिया है. 

Sat Industries

Sat Industries एजुकेशन, लीजिंग, फाइनेंस और मैन्युफैक्चरिंग के कारोबार में जुड़ी हुई कंपनी है. कंपनी की सहायक कंपनी एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज है, जिसके शेयरों की लिस्टिंग करीब 2 हफ्ते पहले ही मार्केट में हुई है. इस कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 की तीसरी तिमाही में 25 फीसदी, वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में 26 फीसदी, वित्त वर्ष 2023 की तीसरी तिमाही में 66 फीसदी का रिटर्न दिया है. 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है. शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Trending news