Diwali Muhurat Trading 2022: शेयर बाजार कर रहा मालामाल, विदेशी निवेशकों ने भी खरीदे 400 करोड़ से अधिक के शेयर
Advertisement
trendingNow11409446

Diwali Muhurat Trading 2022: शेयर बाजार कर रहा मालामाल, विदेशी निवेशकों ने भी खरीदे 400 करोड़ से अधिक के शेयर

 हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को विशेष मुहूर्त सत्र के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 635 अंक बढ़कर 59,942 पर पहुंच गया.

Diwali Muhurat Trading 2022: शेयर बाजार कर रहा मालामाल, विदेशी निवेशकों ने भी खरीदे 400 करोड़ से अधिक के शेयर

Share Market Shubh Muhurt: हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के अवसर पर सोमवार को विशेष मुहूर्त सत्र के शुरुआती कारोबार में प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 635 अंक बढ़कर 59,942 पर पहुंच गया. कारोबार के पहले कुछ मिनटों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 635.12 अंक या 1.07 फीसदी की तेजी के साथ 59,942.27 पर कारोबार कर रहा था. इसी तरह, व्यापक एनएसई निफ्टी 192.20 अंक या 1.09 प्रतिशत बढ़कर 17,768.50 पर पहुंच गया.

इस दौरान दूरसंचार, वित्तीय सेवाओं, बैंकेक्स, उद्योग और बिजली खंड के नेतृत्व में बीएसई के सभी सूचकांक हरे रंग में थे. कारोबारियों ने कहा कि संवत 2079 के पहले सत्र में निवेशकों द्वारा अपनी बही की शुरुआत करने से लिवाली में तेजी आई. सेंसेक्स में हिंदुस्तान यूनिलीवर को छोड़कर सभी शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे.

इन शेयरों में दिख रही बढ़त

आज के खास कारोबारी सेशन के दौरान बढ़ने वाले प्रमुख शेयरों में एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक, नेस्ले इंडिया, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी और पावरग्रिड हैं. इस बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने शुक्रवार को शुद्ध रूप से 438.89 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे। दूसरी ओर घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 119.08 करोड़ रुपये की शुद्ध बिकवाली की।

Trending news