UPI Payments: आईसीआईसीआई बैंक में डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप के हेड बिजित भास्कर ने बताया कि आजकल ज्यादातर पेमेंट यूपीआई के जरिये किए जाते हैं. इसके अलावा, ग्राहक भी 'बॉय नाउ, पे लेटर' सर्विस पेलेटर से यूपीआई लेनदेन का विकल्प चुन रहे हैं.
- ICICI Bank Facility: अगर आप भी यूपीआई यूज करते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने क्यूआर कोड स्कैन करके होने वाले यूपीआई भुगतान (UPI Payment) के लिए ईएमआई सर्विस शुरू करने की घोषणा की. ऐसे ग्राहक जो बैंक की 'बॉय नाउ, पे लेटर' (Buy Now, Pay Later) सर्विस के लिए एलिजिबल हैं वे ईएमआई का ऑप्शन चुन सकते हैं.
- ट्रैवल टिकट या होटल बुकिंग भी कर सकते हैं
इससे आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहको फायदा होगा. वे स्टोर पर मर्चेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके सामान खरीद सकते हैं और उसका भुगतान ईएमआई में कर सकते हैं. इस सर्विस के माध्यम से आप खरीदारी करने के साथ ही ट्रैवल टिकट या होटल बुकिंग आदि भी करा सकते हैं. इसके माध्यम से ग्राहक को 10 हजार या इससे ज्यादा की खरीदारी पर तीन, छह और नौ महीने में ईएमई से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी.
- UPI लेनदेन का हो रहा ज्यादा इस्तेमाल
आईसीआईसीआई बैंक में डिजिटल चैनल्स एंड पार्टनरशिप के हेड बिजित भास्कर ने बताया कि आजकल ज्यादातर पेमेंट यूपीआई के जरिये किए जाते हैं. इसके अलावा, ग्राहक भी 'बॉय नाउ, पे लेटर' सर्विस पेलेटर से यूपीआई लेनदेन का विकल्प चुन रहे हैं. उन्होंने कहा, 'इस सुविधा के साथ, लाखों ग्राहक मर्चेंट क्यूआर कोड को स्कैन करके यूपीआई पेमेंट का ऑप्शन चुन रहे हैं. इससे वे मिड रेंज और हाई रेंज वाली चीजों की खरीदारी कर सकते हैं.
- पेलेटर पर ऐसे उठाएं EMI सर्विस का फायदा
- सबसे पहले आप खुदरा विक्रेता के पास जाकर अपना खरीदारी वाला सामान सिलेक्ट करें.
- इसके बाद आईमोबाइल पे एप (iMobile Pay App) यूज करें और "Scan any QR" का ऑप्शन चुनें.
- यदि लेनदेन की राशि 10,000 रुपये या इससे ज्यादा है तो PayLater EMI ऑप्शन चुनें.
- इसके बाद 3, 6 या 9 महीने की टर्म सिलेक्ट करें.
- इसके बाद पैसे की पुष्टि करें और आपका ट्रांजेक्शन कंप्लीट हो गया.
- ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|