लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दे रहा है HDFC बैंक, यहां जानिये ऑफर और फायदे समेत पूरी डिटेल्स
Advertisement
trendingNow12568933

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दे रहा है HDFC बैंक, यहां जानिये ऑफर और फायदे समेत पूरी डिटेल्स

HDFC Bank Credit Offer: HDFC बैंक ने कहा है कि यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए मान्य है, जो बैंक के आधिकारिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन करते हैं. इससे पहले भी बैंक ने त्योहारी सीजन के दौरान कुछ पॉपुलर क्रेडिट कार्ड बिना वार्षिक शुल्क के पेश किए थे. 

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड दे रहा है HDFC बैंक, यहां जानिये ऑफर और फायदे समेत पूरी डिटेल्स

Credit Card Offer: HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक खास ऑफर पेश किया है, जिसके तहत कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड 'लाइफटाइम फ्री' दिए जा रहे हैं. यह ऑफर 17 दिसंबर 2024 से 16 जनवरी 2025 तक सीमित अवधि के लिए उपलब्ध है.

इस दौरान आप Millennia, Diners Club Privilege, Biz Grow, PIXEL Play और PIXEL Go क्रेडिट कार्ड बिना किसी जॉइनिंग या वार्षिक शुल्क के ले सकते हैं. इसके अलावा, Regalia Gold क्रेडिट कार्ड को इस ऑफर के तहत पहले साल के लिए मुफ्त में दिया जा रहा है.

HDFC बैंक ने कहा है कि यह ऑफर केवल उन ग्राहकों के लिए मान्य है, जो बैंक के आधिकारिक प्लेटफॉर्म के माध्यम से आवेदन करते हैं. इससे पहले भी बैंक ने त्योहारी सीजन के दौरान कुछ पॉपुलर क्रेडिट कार्ड बिना वार्षिक शुल्क के पेश किए थे. इनमें Swiggy HDFC Bank Credit Card, Tata Neu Plus HDFC Bank Credit Card और Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card शामिल हैं. यह ऑफर 31 दिसंबर 2024 तक मान्य है.

कई तरह के कार्ड पर ऑफर

Millennia क्रेडिट कार्ड खासतौर पर सैलरीड कस्टमर और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए डिज़ाइन किया गया है. सैलरीड ग्राहकों के लिए न्यूनतम मासिक आय ₹35,000 और सेल्फ एंप्लॉयड व्यक्तियों के लिए वार्षिक आयकर रिटर्न (ITR) ₹6 लाख जरूरी है. इस कार्ड पर 1000 रुपये का जॉइनिंग शुल्क है, लेकिन यदि ग्राहक सालाना ₹1 लाख का खर्च करते हैं तो यह शुल्क माफ किया जा सकता है.

Diners Club Privilege कार्ड के लिए भी ₹1,000 का जॉइनिंग शुल्क है, जो केवल तब माफ किया जाएगा जब ग्राहक सालाना ₹3 लाख का खर्च करें. इस कार्ड के लिए सैलरीड ग्राहकों की मासिक आय कम से कम ₹35,000 होनी चाहिए और सेल्फ एंप्लॉयड के लिए ITR ₹6 लाख जरूरी है.

लो इनकम वालों के लिए Biz Grow और PIXEL Play कार्ड

Biz Grow और PIXEL Play कार्ड सेल्फ एंप्लॉयड पर्सन और लो इनकम कैटेगरी के ग्राहकों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं. Biz Grow का वार्षिक शुल्क ₹500 है, जो सालाना ₹1 लाख खर्च करने पर माफ किया जा सकता है. PIXEL Play का शुल्क भी ₹500 है, जो सालाना ₹1 लाख खर्च करने पर माफ किया जाता है. PIXEL Go कार्ड का शुल्क ₹250 है और इसे माफ करने के लिए ग्राहक को ₹50,000 का वार्षिक खर्च करना होता है.

Trending news