यह सरकारी बैंक वसूलेगा 6000 करोड़ का ‘डूबा कर्ज’, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?
Advertisement
trendingNow12500241

यह सरकारी बैंक वसूलेगा 6000 करोड़ का ‘डूबा कर्ज’, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?

Canara Bank Recovery: केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (AMC) के आईपीओ के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद है. बैंक के पास म्यूचुअल फंड कंपनी में 51 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. इसकी आईपीओ के जर‍िये 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है.

यह सरकारी बैंक वसूलेगा 6000 करोड़ का ‘डूबा कर्ज’, शेयर में द‍िखाई देगा एक्‍शन?

Canara Bank Share Price: पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के केनरा बैंक ने चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में करीब 6,000 करोड़ रुपये के ‘डूबे कर्ज’ की वसूली का लक्ष्य रखा है. केनरा बैंक के एमडी और सीईओ के सत्यनारायण राजू ने बताया ‘हमें तीसरी तिमाही में करीब 3,000 करोड़ रुपये और चौथी तिमाही में भी इतनी ही राशि की वसूली की उम्मीद है.’ बैंक ने दूसरी तिमाही में 2,905 करोड़ रुपये की वसूली की है, जिसमें बट्टे खाते में डाले गए खातों से वसूली भी शामिल है. लक्ष्‍य के मुताब‍िक यद‍ि बैंक की तरफ से डूबे कर्ज की उगाही की जाती है तो आने वाले समय में शेयर में तेजी आ सकती है.

वित्त मंत्रालय से जल्द मिलने की उम्मीद

केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी के इनीश‍ियल प्राइस ऑफर‍िंग (IPO) के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह इस वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में आ सकता है. केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) के आईपीओ के लिए वित्त मंत्रालय से मंजूरी जल्द मिलने की उम्मीद है. बैंक के पास इस म्यूचुअल फंड कंपनी में 51 प्रतिशत हिस्सेदारी है. इसकी आईपीओ के माध्यम से 13 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना है.

ल‍िस्‍टेड होने पर पांचवीं म्यूचुअल फंड कंपनी होगी
पिछले साल दिसंबर में केनरा बैंक ने आरंभिक शेयर बिक्री द्वारा अपनी म्यूचुअल फंड सब्‍स‍िड‍ियरी कंपनी को ल‍िस्‍टेड करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए मंजूरी दी थी. ल‍िस्‍टेड होने पर यह शेयर मार्केट में शामिल होने वाली पांचवीं म्यूचुअल फंड कंपनी हो जाएगी. इससे पहले एचडीएफसी एएमसी, निप्पॉन लाइफ इंडिया एएमसी, यूटीआई एसेट मैनेजमेंट कंपनी और आदित्य बिड़ला सन लाइफ एएमसी शेयर मार्केट में ल‍िस्‍टेड हैं.

बैंक ने जुलाई में पहले ही 10000 करोड़ रुपये जुटाए
बेस‍िक इंफ्रा बॉन्ड के बारे में राजू ने कहा कि बैंक ने जुलाई में पहले ही 10,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं और वह इसे लगाने की प्रक्रिया में है. चालू वित्त वर्ष के दौरान बैंक द्वारा लॉन्‍ग टर्म इंफ्रा बॉन्ड के जर‍िये और अधिक धन जुटाने की संभावना नहीं है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में केनरा बैंक का नेट प्रॉफ‍िट 11 प्रतिशत बढ़कर 4,015 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले की समान तिमाही में यह 3,606 करोड़ रुपये था. तिमाही के दौरान बेंगलुरु हेड क्‍वार्टर वाले बैंक की कुल आमदनी 31,472 करोड़ रुपये से बढ़कर 34,721 करोड़ रुपये हो गई है. 

Trending news