Business Idea: कोरोना काल में कई लोगों की नौकरी चली गई है और कई लोग अब अपने बिजनेस की सोच रहे हैं. आप बिजनेस के लिए ऑनलाइन (Online Business) प्लेटफॉर्म का इस्तेमार कर सकते हैं. अगर आपको कंप्यूटर की नॉलेज है तो आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं और अच्छा मुनाफा भी कमा सकते हैं.
Trending Photos
Business Idea: अगर आप भी अच्छी कमाई के लिए नौकरी के पेशे से निकलकर बिजनेस करने की सोच रहे हैं, और आपके पास बजट कम है तो आज आपको हम एक बेहतरीन बिजनेस आइडिया के बारे में बताएंगे जिससे आप लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस शानदार बिजनेस के बारे में.
शानदार बिजनेस आईडिया
अगर आपको डिजाइनिंग आती है तो आप डिजिटल होर्डिंग्स बनाने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं. सबसे अच्छी बात आप इस काम को घर बैठे शुरू कर सकते हैं. इसमें लागत भी काफी कम आती है. साथ ही जगह की भी दिक्कत नहीं होती है. क्योंकि इसे आप एक रूम में भी शुरू कर सकते हैं.
जबरदस्त होगी कमाई
अगर आपको ग्राफिक्स, डिजाइनिंग और कंप्यूटर की अच्छी जानकारी है तो आप घर बैठे डिजिटल होर्डिंग्स तैयार करने का काम आप कर सकते हैं. शुरुआती दौर में आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद कई अलग-अलग साइट्स जैसे- फ्रीलायसिंग डॉट काम या अपवर्क आदि पर अपने इस स्किल्स को बताकर ऑर्डर ले सकते हैं. जब आप इसमें एक्सपर्ट हो जाएंगे तब आप इसमें करोड़ों कमा सकते हैं. इसके लिए आपको खुद को इन पोर्टल्स पर रजिस्टर्ड कराना होगा. हालांकि रजिस्ट्रेशन से पहले इनकी विश्वसनीयता की जानकारी जरूर कर लें. आप चाहे तो अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर पर भी डिजिटल होर्डिंग्स बनाने की जानकारी देकर लोगों से ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते हैं.
ऐसे करें प्रोमोट
वेबसाइट तैयार होने के बाद आप अपने इसे प्रमोट कर सकते हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा ऑर्डर मिल सके. आप शुरुआती दौर में इसे डिजिटल फॉर्मेट में बनाकर डील करें. बाद में आप बिजनेस के विस्तार के लिए इसे प्रिंट करवाकर भी दे सकते हैं. छोटे बैनर के लिए आपको ज्यादा महंगे प्रिंटर की जरूरत नहीं पड़ेगी. मगर आप इस बिजनेस को ज्यादा बड़े स्तर का करना चाहते हैं तो लागत थोड़ी और बढ़ सकती है क्योंकि तब आपको बड़े प्रिंटर की जरूरत होगी.
करोड़ों का होगा फायदा
आजकल लगभग हर कंपनियां अपने ऐड के लिए डिजिटल होर्डिंग्स बनवाती है. इसलिए आप अपनी वेबसाइट बना सकते हैं. इसके लिए आप गो डैडी या अन्य किसी साइट्स से डोनेम खरीद सकते हैं. इस काम में 1000 से भी कम का खर्च आएगा. इसके बाद आप सालभर की होस्टिंग ले लीजिए. इसमें लगभग ढाई से तीन हजार का खर्चा आ सकता है. ज्यादा जरूरत पड़ने पर अधिक ऑर्डर दे सकते हैं. अगर आप डॉट कॉम के जरिए अपनी वेबसाइट बनाते हैं तो इस पर लागत थोड़ी ज्यादा आती है. इसके बावजूद आपका काम 5 हजार या इससे कम में हो जाएगा. वहीं डॉट इन पर खर्च कम आएगा.