ATF Price Hike: हवाई सफर करने वालों को बड़ा झटका, ट‍िकट होगा महंगा! महीने के पहले द‍िन हुआ यह बदलाव
Advertisement
trendingNow11419456

ATF Price Hike: हवाई सफर करने वालों को बड़ा झटका, ट‍िकट होगा महंगा! महीने के पहले द‍िन हुआ यह बदलाव

IOC ATF Rate: पेट्रोल-डीजल की कीमत पर झटका लगने के बाद अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर भी अपडेट आया है. ATF कीमत में तेल कंपन‍ियों की तरफ से भारी इजाफा क‍िया गया है.

ATF Price Hike: हवाई सफर करने वालों को बड़ा झटका, ट‍िकट होगा महंगा! महीने के पहले द‍िन हुआ यह बदलाव

ATF Price Hike Today: अगर आप भी अक्‍सर हवाई सफर करते हैं तो इस खबर से आपका अपडेट रहना जरूरी है. आने वाले समय में एयर ट‍िकट की कीमत में इजाफा हो सकता है. दरअसल, नवंबर शुरू होने के साथ ही पेट्रोल-डीजल की कीमत पर झटका लगने के बाद अब एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) पर भी अपडेट आया है. ATF कीमत में तेल कंपन‍ियों की तरफ से भारी इजाफा क‍िया गया है. इसका असर आने वाले समय में ट‍िकट की कीमत पर पड़ सकता है.

मंगलवार सुबह जारी हुई नई कीमतें
इंड‍ियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) की तरफ से मंगलवार सुबह जारी कीमत में 4842.37 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. द‍िल्‍ली में यह कीमत बढ़कर 120,362.64 रुपये प्रति किलो लीटर पहुंच गई हैं. इसके अलावा कोलकाता में कीमत 127,023.83 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर, मुंबई में 119,266.36 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर और चेन्‍नई में 124,998.48 रुपये प्रत‍ि क‍िलो लीटर के स्‍तर पर पहुंच गई हैं.

कमर्श‍ियल स‍िलेंडर में 115 रुपये की कटौती
हालांक‍ि तेल कंपन‍ियों की तरफ से मंगलवार सुबह कमर्श‍ियल गैस स‍िलेंडर की कीमत में राहत देते हुए 115 रुपये की बड़ी कटौती गई है. आपको बता दें एटीएफ का एयरलाइंस की कुल लागत में करीब 40 प्रत‍िशत का हिस्सा होता है. इसमें तेजी आने से एयरलाइंस की लागत बढ़ती है.

मेट्रो शहरों में आज से ATF के दाम
दिल्ली - 120,362.64 रुपये प्रति किलोलीटर
कोलकाता-  127,023.83 रुपये प्रति किलोलीटर
मुंबई- 119,266.36 रुपये प्रति किलोलीटर
चेन्नई- 124,998.48 रुपये प्रति किलोलीटर

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Trending news