Vastu Dosh Upay: अगर हम किसी चीज का लेन-देन करते हैं या फिर किसी को उपहार देते हैं तो इसके पीछे भी वास्तु शास्त्र से वजह जुड़ी है. दरअसल ऐसी कुछ चीजें हैं जो आपको भूलकर भी किसी को उपहार में नहीं देनी चाहिए, नहीं तो ये आपके जीवन में कटुता ला सकते हैं.
Trending Photos
Vastu Tips: वास्तु का हमारे जीवन में गहरा महत्व है. इसके साथ ही अगर हम किसी चीज का लेन-देन करते हैं या फिर किसी को उपहार देते हैं तो इसके पीछे भी वास्तु शास्त्र से वजह जुड़ी है. दरअसल ऐसी कुछ चीजें हैं जो आपको भूलकर भी किसी को उपहार में नहीं देनी चाहिए, नहीं तो ये आपके जीवन में कटुता ला सकते हैं. इसलिए किसी को गिफ्ट देते समय इस बात का ध्यान जरूर रखें कि ये आगे जाकर किसी भी तरह की समस्या न पैदा करें. तो चलिए जानते हैं वास्तु जानकारों का क्या कहना है.
देवी-देवताओं की मूर्तियां-
वास्तु के अनुसार, जब आप किसी को उपहार में कुछ दे रहे हों तो भगवान की मूर्तियां देने से बचना चाहिए. दरअसल ऐसा हमेशा जरूरी नहीं है कि आप जिसे गिफ्ट में भगवान की छवि दे रहे हैं वो उसका अच्छी तरह से ध्यान रखे. ऐसा उपहार आप उसे ही दें जो सही मायने में इनकी देख-रख कर सके.
पानी से बनी वस्तुएं-
अक्सर लोग उपहार में पानी से बनी डेकोरेटिव गिफ्ट्स देते हैं. इसमें एक्वेरियम, वाटर फाउंटेन या अन्य चीजें शामिल है. लेकिन ज्योतिष की मानें तो आपको पानी से जुड़ी कोई वस्तु उपहार में नहीं देनी चाहिए. ऐसा माना जाता है कि पानी के साथ आपका भाग्य भी किसी दूसरे के पास चला जाता है.
महाभारत ग्रंथ-
मान्यताओं के अनुसार, अपने प्रिय या किसी अन्य को महाभारत देने से बचना चाहिए. महाभारत भले ही एक पौराणिक पुस्तक हो. लेकिन ये सिर्फ एक ऐसा ग्रंथ है जिसमें एक प्राचीन युद्ध का वर्णन है. यदि आप ये ग्रंथ किसी को भी उपहार में देते हैं तो ये आपके और उस व्यक्ति के आपसी रिश्तों में दरार का कारण बन सकती है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)