Lucky Idols: इन मूर्तियों को घर में रखने से बढ़ेगी सुख-समृद्धि, भगवान कुबेर करेंगे पैसों की बारिश
Advertisement
trendingNow11567512

Lucky Idols: इन मूर्तियों को घर में रखने से बढ़ेगी सुख-समृद्धि, भगवान कुबेर करेंगे पैसों की बारिश

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ ऐसी मूर्तियों को रखना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन मूर्तियों को सही स्थान में रखने से भगवान कुबेर की अपार कृपा बनी रहती है और निश्चित ही शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं और घर में किसी भी तरह का आर्थिक संकट नहीं आता है. 

 

वास्तु के अनुसार शुभ मूर्ति

Idols For Wealth: वास्तु में घर की हर में वस्तुओं के रख-रखाव और सही दिशा का बहुत महत्व है. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में कुछ ऐसी मूर्तियों को रखना बेहद शुभ माना जाता है. मान्यता है कि इन मूर्तियों को सही स्थान में रखने से भगवान कुबेर की अपार कृपा बनी रहती है और निश्चित ही शुभ परिणाम प्राप्त होते हैं और घर में किसी भी तरह का आर्थिक संकट नहीं आता है. जानिए फेंग शुई के अनुसार ऐसी कौन-कौनसी मूर्तियां हैं जिन्हें सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए घर में रखना शुभ मानते हैं. 

घोड़ा 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में घोड़े की मूर्ति रखने से शोहरत और सफलता सदैव बनी रहती है. वास्तु के अनुसार दक्षिण और उत्तर दिशा में रखने की सलाह दी जाती है. मान्यता है कि ऑफिस में घोड़े की मूर्ति रखने से करियर में अच्छी ख्याति प्राप्त होता है. 

मछली 

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में एरोवाना मछली की मूर्ति रखना बेहद शुभ माना जाता है. बताया जाता है कि यह मछली धन, शांति और समृद्धि का प्रतीक होती है. इस चलते घर में गोल्डन एरोवाना मछली को रखने की सलाह दी जाती है. एरोवाना मछली की ऐसी मूर्ति लें जिसके मुंह में सिक्का हो. इसे घर की पूर्वी या फिर उत्तर-पूर्वी दिशा में रखें. 

कछुआ 

धार्मिक ग्रंथों में कछुआ को विष्णु जी से जोड़ा जाता है,  मान्यता है कि कछुआ को घर में रखने से खुशहाली और समृद्धि सदैव बनी रहती है और घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है. 

हाथी 

अगर आपके घर में लड़ाई- झगड़े की स्थिति बनी रहती है तो घर में शांति का माहौल बनाए रखने के लिए हाथी की मूर्ति रखी जा सकती बै. वास्तु शास्त्र के अनुसार इसे रईसी का प्रतीक कहते हैं. माना जाता है कि आर्थिक दिक्कतों से जूझ रहे लोग इस मूर्ति को घर में रखते हैं तो दुविधाएं सुलझने लगती हैं. 

स्ट्रीट बुल 

वास्तु शास्त्र के अनुसार सड़कों पर लड़ने वाले बैल की मूर्ति रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का वास बना रहता है. इस मूर्ति को रखने से  आर्थिक दिक्कतों से छुटकारा पा सकते है. स्ट्रीट बुल ताकत, तेजी और शक्ति का प्रतीक है. 

तोता 

मान्यता है कि अगर बच्चे का पढ़ाई में मन नहीं लगता है तो वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में तोते की मूर्ति रखना चाहिए. 

अपनी फ्री कुंडली पाने के लिए यहां क्लिक करें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Trending news