Bike Comparison: TVS Sport और TVS Star City+, यह दोनों ऐसी बाइक्स हैं, जिन्हें लेकर लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि उनके लिए दोनों में से कौन सी बाइक अच्छी रहेगी.
Trending Photos
TVS Sport Vs TVS Star City Plus: TVS Sport और TVS Star City+, यह दोनों ऐसी बाइक्स हैं, जिन्हें लेकर लोग कन्फ्यूज रहते हैं कि उनके लिए दोनों में से कौन सी बाइक अच्छी रहेगी. इसीलिए, आज हम आपको इन दोनों बाइक्स की कीमत, इनके इंजन और इनके माइलेज की जानकारी देने वाले हैं. इससे आप खुद समझ पाएंगे कि आपके लिए कौनसी बाइक परफेक्ट होगी. चलिए, इंजन स्पेसिफिकेशन्स से शुरुआत करते हैं.
TVS Sport का इंजन
-- TVS Sport में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन है.
-- यह इंजन 6.1kW@7350rpm मैक्स पावर और 8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है.
-- बाइक की टॉप स्पीड 90 km/h है.
-- बाइक की लंबाई- 1950mm, चौड़ाई 705mm और ऊंचाई 1080 mm है.
-- TVS Sport का व्हीलबेस 1236 है.
TVS Star City+ का इंजन
-- TVS Star City+ में भी 109.7cc का इंजन है.
-- यह ET-FI इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला BS VI इंजन है.
-- इसका इंजन 6.03kW@ 7350rpm मैक्स पावर और 8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है.
-- इसकी टॉप स्पीड 90 Kmph (TVS Sport के बराबार) है
-- बाइक की लंबाई- 1984mm, चौड़ाई 750mm और ऊंचाई 1080 mm है.
-- TVS Star City+ का व्हीलबेस 1260 है.
TVS Sport और TVS Star City+ का माइलेज
अगर TVS Sport और TVS Star City+ के माइलेज की बात करें तो दोनों ही 70kmpl से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि, माइलेज सड़क की स्थिति और चलाने के तरीके पर बहुत निर्भर करता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर माइलेज को लेकर कोई दावा नहीं किया है. माइलेज की जो जानकारी हमने यहां लिखी है, वह अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है.
TVS Sport और TVS Star City+ की कीमत
TVS Star City+ की कीमत 72305 रुपये से शुरू होती है, जो वेरिएंट के आधार पर 75055 रुपये तक जाती है. वहीं, TVS Sport की कीमत 60130 रुपये से शुरू होकर वेरिएंट के आधार पर 66493 रुपये तक जाती है.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर