Tata Nexon Vs Maruti Fronx: मारुति सुज़ुकी ने अपनी नई क्रॉसओवर फ्रोंक्स को लॉन्च कर दिया है. यह एक तरफ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट पर असर डालेगी तो दूसरी ओर माइक्रो SUV सेगमेंट पर भी इंपेक्ट करेगी.
Trending Photos
Nexon Vs Fronx Features: मारुति सुज़ुकी ने अपनी नई क्रॉसओवर फ्रोंक्स को लॉन्च कर दिया है. इसे 7.46 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है. यह एक तरफ सब-4 मीटर SUV सेगमेंट पर असर डालेगी तो वहीं दूसरी ओर माइक्रो SUV सेगमेंट पर भी इंपेक्ट करेगी. हालांकि, इसमें कई फीचर्स की कमी महसूस होती है. खासकर अगर टाटा नेक्सन के साथ इसे रखकर देखें तो उसके मुकाबले इसमें कई फीचर्स कम हैं. चलिए, ऐसे ही 5 फीचर्स के बारे में बताते हैं.
Multi-Drive Modes
Tata Nexon में 3 ड्राइव मोड्स- ईको, सिटी और स्पोर्ट मिलते हैं, जिनसे लोगों का ड्राइविंग अनुभव को बेहतर हो पाता है. तुलनात्मक रूप से देखें तो फ्रोंक्स में ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट में सिर्फ एक ड्राइव मोड आता है.
Ventilated Seats
कारों में आजकल वेंटिलेटेड सीट्स फीचर काफी पॉपुलर हो रहा है. Fronx में फ्रंट सीट वेंटिलेशन और लेदरेट अपहोल्स्ट्री, दोनों नहीं दिए जा रहे हैं जबकि Tata Nexon के चुनिंदा हाई वेरिएंट में लेदरेट सीटें आती हैं. वहीं, इसके काजीरंगा एडिशन में वेंटिलेडेट सीट्स का ऑप्शन भी है.
Tyre Pressure Monitoring System
टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) काफी महत्वपूर्ण सेफ्टी फीचर है. यह आजकल कई बजट फ्रंडली कारों में भी मिलने लगा है लेकिन Maruti Fronx में यह फीचर ऑफर नहीं किया गया है जबकि Tata Nexon में TMPS आता है.
Automatic Wipers
फ्रोंक्स में ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स मिलती हैं लेकिन ऑटोमेटिक वाइपर नहीं आते हैं. इन्हें रेन-सेंसरिंग वाइपर्स भी कहते हैं. Tata Nexon के XMS वेरिएंट में ऑटोमैटिक हेडलैंप और ऑटो वाइपर मिल हैं.
Sunroof
सनरूफ इन दिनों काफी पॉपुलर कार फीचर हो चुका है. Tata Nexon में XMS वेरिएंट से इलेक्ट्रिक सनरूफ ऑफर की जाती है. लेकिन, Maruti Fronx के टॉप वेरिएंट में भी सनरूफ नहीं दी गई है. इसमें सनरूफ ऑफर नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स