Tata Upcoming SUVs: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस साल के अंत तक कम से कम तीन नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह तीनों एसयूवी मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन होंगी.
Trending Photos
Upcoming Tata SUVs: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस साल के अंत तक कम से कम तीन नई एसयूवी लॉन्च करने की योजना बना रही है. यह तीनों एसयूवी मौजूदा मॉडल्स के फेसलिफ्ट वर्जन होंगी. दरअसल, टाटा अपनी सब 4-मीटर एसयूवी नेक्सन और मिड साइज एसयूवी हैरियर तथा सफारी का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करने वाली है. हालांकि, इनकी लॉन्च टाइमलाइन के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन, इन्हें टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है.
1. Tata Nexon Facelift
टाटा अपने नई नेक्सन फेसलिफ्ट पर काम कर रही है. इसकी टेस्टिंग अपने अंतिम फेज में है. एसयूवी को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है, जिससे इसके बारे में कुछ बातें पता चली है. इसमें एलईडी लाइट स्ट्रिप और नया हेडलैंप सेटअप होगा, इसके साथ ही पूरे फ्रंट फेसिया का डिजाइन नया मिलेगा. इसके अगस्त में लॉन्च होने की संभावना है. इसमें नया 1.2L DI टर्बो पेट्रोल इंजन मिल सकता है, जो मौजूदा रेवोट्रॉन यूनिट की तुलना में ज्यादा पावरफुल और टॉर्कियर होगा.
इसमें नए डिजाइन के अलॉय व्हील्स, नए स्टाइल के टेललैंप्स और टर्न इंडिकेटर्स, हाई वेरिएंट में सीक्वेंशियल एलईडी इंडिकेटर्स, फुल्ली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (Curvv कॉन्सेप्ट जैसा), ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, कनेक्टेड कार टेक, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, सनरूफ और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे फीचर हो सकते हैं. बाजार में यह Brezza जैसी एसयूवी को टक्कर देगी.
2/3. Tata Harrier/Safari Facelift
अपडेटेड Tata Harrier और Safari को सितंबर या अक्टूबर के आसपास लॉन्च किया जा सकता है. इनमें नया 1.5L DI टर्बो पेट्रोल इंजन ऑफर किया जा सकता है. इनका डिजाइन हैरियर ईवी कॉन्सेप्ट से प्रभावित रहने की उम्मीद है. हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट पूरी तरह से रिवाइज्ड फ्रंट फेशिया और अपडेटेड रियर एंड मिलने की भी उम्मीद है. इनमें नई हॉरिजॉन्टल डिजाइन की फ्रंट ग्रिल हो सकती है, जो मौजूदा मॉडल की ग्रिल से अलग दिखेगी.
इनमें नए वर्टिकल शेप वाली हेडलाइट्स दी जा सकती है. साइड प्रोफाइल लगभग मौजूदा मॉडल्स की तरह ही रह सकती है. हालांकि, नए ऑल-ब्लैक अलॉय व्हील्स मिल सकते हैं. इनमें नया टेल लाइट क्लस्टर भी मिलने की उम्मीद है. Safari का मुकाबला स्कॉर्पियो-एन जैसी मिड साइज एसयूवी से रहेगा.
यह भी पढ़ें-
ये 10 शानदार फीचर्स चाहिए तो भूलकर भी ना लें Citroen C3 Aircross! वरना बहुत पछताओगे
ये SUV लॉन्च हुई तो Toyota Fortuner को खा जाएगी! मिलेंगे गजब-गजब के फीचर्स