Tata Tiago Vs Maruti Alto K10: भारत में Tata Tiago और Maruti Alto K10 दोनों ही जोरदार एंट्री लेवल कारें हैं. इन दोनों ही कारों की जबरदस्त डिमांड है. इन कारों में छोटी फैमिली के लिए अच्छा स्पेस तो मिलता ही है साथ ही इनमें दमदार फीचर्स भी मिल जाते हैं.
Trending Photos
Tata Tiago Vs Maruti Alto K10: भारत में अच्छी एंट्री लेवल हैचबैक का जब भी जिक्र होगा तब Tata Tiago और Maruti Alto K10 का नाम जरूर आएगा. दोनों ही सेगमेंट की धाकड़ एंट्री लेवल कारें हैं जिन्हें खरीदने के लिए हमेशा ग्राहकों की भीड़ लगी रहती है. अगर आप भी बजट रेंज में एक छोटी हैचबैक कार खरीदना चाहते हैं तो ये दोनों ऑप्शंस आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं. अगर आप इन दोनों के बीच कन्फ्यूज हैं तो आज हम आपको इनके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं.
मारुति अल्टो K10
मारुति अल्टो K10 में 1-लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन (67 पीएस और 89 एनएम) मिलता है. इसमें पांच-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 5-स्पीड एएमटी का गियर बॉक्स ऑप्शन उपलब्ध है. यहां एक खास बात है कि इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी उपलब्ध है, जिससे इंजन 57 पीएस और 82.1 एनएम का जेनरेट करता है. पेट्रोल मोड में इसका माइलेज 24.90 किमी/लीटर तक का है, जबकि सीएनजी के साथ यह 33.85 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज प्रदान करती है.
टाटा टियागो
टाटा टियागो में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है. जो 86 बीएचपी की पॉवर 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. गाड़ी में सीएनजी वेरिएंट का भी ऑप्शन है. माइलेज की बात करें तो कंपनी के मुताबिक पेट्रोल वेरिएंट में 19.01 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता है, वहीं, सीएनजी वेरिएंट में 26.49 किलोमीटर प्रति किलो का माइलेज मिलता है.