Upcoming Car: खेल पलटने आ रही Tata की ये नई सस्ती कार! भर-भरकर मिलेंगे फीचर्स, माइलेज भी होगा तगड़ा
Advertisement
trendingNow11632696

Upcoming Car: खेल पलटने आ रही Tata की ये नई सस्ती कार! भर-भरकर मिलेंगे फीचर्स, माइलेज भी होगा तगड़ा

Tata Cars: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2020 में Altroz ​​के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री ली थी. अब कंपनी इस साल हैचबैक के दो नए वेरिएंट लाने की योजना बना रही है.

Upcoming Car: खेल पलटने आ रही Tata की ये नई सस्ती कार! भर-भरकर मिलेंगे फीचर्स, माइलेज भी होगा तगड़ा

Tata Altroz CNG & Racer: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 2020 में Altroz ​​के साथ प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में एंट्री ली थी. अब कंपनी इस साल हैचबैक के दो नए वेरिएंट लाने की योजना बना रही है. टाटा अल्ट्रोज सीएनजी और अल्ट्रोज रेसर को इसी साल लॉन्च किया जा सकता है. दोनों मॉडल्स को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस भी किया गया था.

TATA ALTROZ CNG
टाटा अल्ट्रोज सीएनजी (Tata Altroz ​​CNG) 1.2L पेट्रोल इंजन के साथ आएगी, इसमें फैक्ट्री-फिटेड CNG किट जोड़ी जाएगी. सीएनजी मोड पर यह इंजन 77PS की मैक्स पावर और 95Nm पीक टार्क जनरेट करेगा. सेटअप को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा. दिलचस्प बात यह है कि मॉडल में एक नया डुअल सिलेंडर सेटअप होगा और प्रत्येक सिलेंडर की क्षमता 30 लीटर होगी. 

यह अपनी श्रेणी में पहली कार है, जिसमें लीकेज डिटेक्शन तकनीक के साथ सिंगल एडवांस्ड ईसीयू (इंजन कंट्रोल यूनिट) और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी है. यह फास्ट रिफ्यूलिंग, फ्यूल के बीच ऑटो स्विच और मॉड्यूलर फ्यूल फिल्टर जैसे फीचर्स के साथ आएगी. इसका माइलेज भी 26 किलोमीटर के आसपास हो सकता है या ज्यादा हो सकता है.

TATA ALTROZ RACER
टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz ​​Racer) का मुकाबला Hyundai i20 N Line से होगा, जो 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन (118bhp) और 6-स्पीड iMT तथा 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है. अल्ट्रोज रेसर में 1.2L, 3-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन होगा, जो 5,500rom पर 120PS पावर और 1,750rpm से 4,000rpm के बीच 170Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा. 

यह टर्बो-पेट्रोल यूनिट नेक्सन सबकॉम्पैक्ट मॉडल लाइनअप में भी उपलब्ध है. हैचबैक के रेसर वेरिएंट में 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का टीएफटी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस फोन चार्जिंग, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस एक्टिवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स मिलेंगे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

Trending news