Super Splendor XTEC या Glamour, 125 सीसी में हीरो की कौन सी बाइक खरीदना रहेगा बेस्ट?
Advertisement
trendingNow12553260

Super Splendor XTEC या Glamour, 125 सीसी में हीरो की कौन सी बाइक खरीदना रहेगा बेस्ट?

Hero 125 CC Bike: अगर आप 125 सीसी सेगमेंट में हीरो की कोई बाइक खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए Super Splendor XTEC और Glamour का कम्पैरिजन लेकर आए हैं. 

 

 

 

 

Super Splendor XTEC या Glamour, 125 सीसी में हीरो की कौन सी बाइक खरीदना रहेगा बेस्ट?

Hero 125 cc bikes: अगर हीरो की 125 सीसी सेगमेंट वाली बाइक्स की बात की जाएं तो आपको कई ऑप्शंस मिल जाते हैं जिनमें Super Splendor XTEC और Glamour भी एक जोरदार ऑप्शन हैं. इन दोनों ही बाइक्स का अच्छा फैन बेस है. हालांकि इनमें से कौन सा ऑप्शन बेस्ट है अगर आपके मन में भी ये सवाल है, तो आज हम आपको इस बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं जिससे आप समझ सकें कि आपके लिए कौन सा ऑप्शन परफेक्ट रहने वाला है. 

1. Hero Super Splendor XTEC

फीचर्स:

XTEC वर्जन में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल/एसएमएस अलर्ट. 
LED हेडलैंप और शानदार डिजाइन.
125cc का i3S (Idle Stop-Start System) इंजन, जो माइलेज बढ़ाने में मदद करता है.
आरामदायक सीट और लंबा व्हीलबेस, लंबी दूरी के लिए बेहतर.

खासियत:

बेहतरीन माइलेज (~60-68 kmpl).
सिटी और हाईवे दोनों के लिए बढ़िया.
फैमिली और कम्यूटर राइडर्स के लिए परफेक्ट.

2. Hero Glamour

फीचर्स:

हाइटेक और स्पोर्टी डिज़ाइन, युवाओं को आकर्षित करता है.
125cc का i3S इंजन, दमदार परफॉर्मेंस और अच्छा माइलेज.
डिजिटल-एनालॉग मीटर, जिसमें रियल-टाइम माइलेज इंडिकेटर.
आरामदायक राइडिंग के लिए अच्छी सस्पेंशन क्वालिटी.

खासियत:

स्टाइलिश और स्पोर्टी लुक.
माइलेज लगभग (~55-65 kmpl).
मुख्य रूप से सिटी राइड और डेली कम्यूटर्स के लिए उपयुक्त.

कौन सी बेस्ट रहेगी?

अगर आप आपका सबसे पहला फोकस फोकस: माइलेज, आराम और फैमिली राइडिंग पर है, तो Super Splendor XTEC बेहतर विकल्प होगा. वहीं आपका फोकस स्टाइल और मॉडर्न फीचर्स के साथ एक स्पोर्टी बाइक खरीदना है, तो Glamour अच्छा ऑप्शन रहने वाला है. 

कितनी है कीमत 

अगर कीमत की बात करें तो Splendor XTEC की कीमत 85,178 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है, वहीं Glamour की बात करें तो इसकी कीमत 82,598 रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली से शुरू हो जाती है. ये दोनों ही बेस मॉडल (ड्रम ब्रेक) की कीमतें हैं. डिस्क वेरिएंट के लिए आपको ज्यादा कीमत चुकानी पड़ेगी. 

Trending news