Royal Enfield की नई बाइक भूलकर भी मत खरीद लेना, ये 3 कमियां कर देंगी परेशान!
Advertisement
trendingNow11531898

Royal Enfield की नई बाइक भूलकर भी मत खरीद लेना, ये 3 कमियां कर देंगी परेशान!

Royal Enfield bikes in india: बाइक में क्रूजर बाइक वाला कंफर्ट, पावरफुल इंजन, और फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलती है. हालांकि ढेरों खूबियां होने के बाद भी इसमें 3 ऐसी कमियां हैं, जो शायद कुछ लोगों के लिए मुसीबत से कम न हो.

Royal Enfield की नई बाइक भूलकर भी मत खरीद लेना, ये 3 कमियां कर देंगी परेशान!

Royal Enfield Super Meteor 650: रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में एक नई बाइक Super Meteor 650 लॉन्च कर दी है. यह कंपनी की देश में सबसे महंगी बाइक है. इसमें 648cc का पावरफुल इंजन दिया गया है. यही इंजन कंपनी की Royal Enfield Interceptor 650 और Continental GT 650 में भी मिलता है. इसे दो वेरिएंट और 7 कलर ऑप्शन में लाया गया है. बाइक में क्रूजर बाइक वाला कंफर्ट, पावरफुल इंजन, और फीचर्स की लंबी लिस्ट मिलती है. हालांकि ढेरों खूबियां होने के बाद भी इसमें 3 ऐसी कमियां हैं, जो शायद कुछ लोगों के लिए मुसीबत से कम न हो. यहां हम इसकी इन्हीं 3 कमियों के बारे में बता रहे हैं. 

1. भारी वजन
रॉयल एनफील्ड बाइक्स के साथ एक समस्य रहती है कि वह वजन में काफी भारी होती हैं. जहां कुछ लोगों के लिए रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 को संभालना भी मुश्किल होते है, कंपनी की Super Meteor 650 उससे भी भारी है. इसका कर्ब वेट 241 किग्रा है. यह कंपनी की इंटरसेप्टर 650 की तुलना में 39 किलोग्राम अधिक भारी है.

2. फ्यूल इकॉनमी
भारी वजन और पावरफुल इंजन होने का सीधा मतलब है कि आपको माइलेज बेहद कम मिलने वाला है. कंपनी ने खुद भी माइलेज को लेकर कोई दावा नहीं किया है. हमें संदेह है कि आंकड़े बहुत अच्छे नहीं हैं. कंपनी की Interceptor 650 पहले से 25 किमी प्रति लीटर फ्यूल इकॉनमी के लिए बदनाम है. ऐसे में 39 किलो ज्यादा वजन के साथ माइलेज और कम हो सकता है. 

3. भारी-भरकम कीमत
जैसा कि हम पहले ही बता चुके हैं, यह भारत में कंपनी की सबसे महंगी बाइक है. इसे तीन वेरिएंट में लाया गया है. बेस वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 3.48 लाख रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 3.78 लाख रुपये रखी गई है. यानी यानि दिल्ली में इस बाइक के टॉप मॉडल की ऑन-रोड कीमत 4.34 लाख रुपये तक जाएगी. इसकी भारी कीमत का मतलब है कि बहुत सारे खरीदार इससे प्रभावित होंगे.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

 

Trending news